facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Stock Market: दिग्गजों के दौड़ने से सुधरे बाजार, Paytm नए निचले स्तर पर पहुंचा

Sensex ने 483 अंकों की बढ़त के साथ 71,555 पर कारोबार की समाप्ति की जबकि Nifty 127 अंकों के इजाफे के साथ 21,743 पर टिका।

Last Updated- February 13, 2024 | 10:23 PM IST
जुलाई के पहले कारोबारी सत्र में नई ऊंचाई पर सूचकांक बंद, Stock Market: Index closed at new high in the first trading session of July

Stock Market: दिग्गज कंपनियों मसलन आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के बीच बेंचमार्क सूचकांकों में मंगलवार को सुधार दर्ज हुआ। घरेलू महंगाई में नरमी और एमएससीआई ग्लोबल इंडाइसेज में भारत के बढ़ते भारांक आदि के कारण मनोबल मजबूत हुआ। 

सेंसेक्स ने 483 अंकों की बढ़त के साथ 71,555 पर कारोबार की समाप्ति की जबकि निफ्टी 127 अंकों के इजाफे के साथ 21,743 पर टिका। दो दिन की फिसलन के बाद स्मॉलकैप भी स्थिर हुआ लेकिन बेंचमार्क के मुकाबले उसका उम्दा प्रदर्शन जारी रहा। 

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.17 फीसदी चढ़ा जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.34 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। बीएसई पीएसयू  इंडेक्स 1.24 फीसदी चढ़ा, वहीं आईआरएफसी और एनएलसी इंडिया के शेयरों में 13-13 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ। लेकिन एनबीसीसी, एमएमटीसी और सेल के शेयर 4-4 फीसदी टूट गए।

2.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज करने वाले आईसीआईसीआई बैंक ने सेंसेक्स की बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान किया, जिसके बाद रिलायंस का स्थान रहा, जो 0.9 फीसदी चढ़ा। ऐक्सिस बैंक (2.3 फीसदी चढ़ा) और कोटक महिंद्रा बैंक (1.6 फीसदी) ने भी सेंसेक्स की बढ़त में योगदान किया।

Paytm का शेयर 380.35 रुपये के नए निचले स्तर पर

डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर बीएसई पर 380.35 रुपये के नए निचले स्तर को छू गया क्योंकि मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर करीब 10 फीसदी फिसल गया। 

यह गिरावट तब आई जब मैक्वेरी ने इस शेयर को डाउनग्रेड कर अंडरपरफॉर्म कर दिया और लक्षित कीमत 650 रुपये से घटाकर 275 रुपये कर दी। इसकी वजह विभिन्न क्षेत्रों से राजस्व में कमी होना है। फर्म का शेयर अपने पिछले निचले स्तर 6 फरवरी, 2024 के 395.90 रुपये के स्तर से नीचे चला गया। 

फरवरी में तब से पेटीएम की बाजार कीमत करीब आधी रह गई है जब आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अपने ज्यादातर परिचालन बंद करने को कहा, जिसमें जमा स्वीकारना और रकम हस्तांतरण शामिल है। यह आदेश 1 मार्च से प्रभावी होगा और आरबीआई ने यह कदम अनुपालन न करने के कई मामले मिलने के बाद उठाया है।   बीएस

First Published - February 13, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट