मंगलवार को भारी गिरावट के बाद बुधवार को लिवाली के चलते बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 160.01 अंक चढ़ा, जबकि निफ्टी में भी 36.35 अंकों की तेजी देखी गई थी।
हालांकि बाद में बाजार बढ़त बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा और यह गिरावट के साथ 2008 के निचले स्तर पर बंद हुआ। करोबार समाप्ति पर सेंसेक्स 100.39 अंक गिरकर 12,575.80 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी भी 44.40 नीचे 3,816.70 के स्तर पर बंद हुआ।