facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Mahindra ग्रुप ने दी सफाई, SEBI चीफ माधवी बुच और उनके पति पर कांग्रेस के नए आरोपों को ‘झूठा और भ्रामक’ बताया

महिंद्रा ग्रुप ने कहा कि धवल बुच को भुगतान यूनिलीवर (HUL) में उनके वैश्विक अनुभव के आधार पर सप्लाई चेन विशेषज्ञता और प्रबंधन कौशल के लिए ली गई उनकी सेवा के लिए किया गया था।

Last Updated- September 10, 2024 | 4:13 PM IST
Godrej Consumer CEO Sudhir Sitapati came out in support of Dhaval Butch, said this धवल बुच के समर्थन में उतरे गोदरेज कंज्यूमर के सीईओ सुधीर सीतापति, कही ये बात

महिंद्रा ग्रुप ने बाजार नियामक सेबी चीफ माधवी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) के पति धवल बुच (Dhaval Buch) को भुगतान किए जाने के आरोपों को ‘झूठा और भ्रामक’ करार दिया है। शेयर बाजार को दी सूचना में ग्रुप ने कहा कि धवल बुच को सप्लाई चेन में उनकी विशेषज्ञता के लिए काम पर रखा गया था। ग्रुप ने विपक्षी दल कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उसने कभी भी सेबी से तरजीह के लिए अनुरोध नहीं किया।

धवल बुच को भुगतान उनकी सेवा के लिए किया गया- M&M

एक एक्सचेंज फाइलिंग में, महिंद्रा ग्रुप ने कहा कि धवल बुच को भुगतान यूनिलीवर (HUL) में उनके वैश्विक अनुभव के आधार पर सप्लाई चेन विशेषज्ञता और प्रबंधन कौशल के लिए ली गई उनकी सेवा के लिए किया गया था।

ग्रुप ने अपने बयान में विपक्षी दल कांग्रेस का नाम लिए बगैर आरोपों को ‘झूठा और भ्रामक’ करार दिया और कहा, ‘‘हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि हमने कभी भी सेबी से किसी भी तरजीही व्यवहार के लिए अनुरोध नहीं किया है। हम कॉर्पोरेट प्रशासन के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हैं।’’

कांग्रेस ने माधवी बुच और उनके पति पर M&M से लाभ लेने का लगाया आरोप

इससे पहले दिन में, कांग्रेस ने नए आरोप लगाए थे, जिसमें दावा किया गया था कि सेबी चीफ माधबी बुच और उनके पति धवल बुच एक सलाहकार फर्म से लाभ उठाते रहे हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने बयान में ‘अगोरा एडवाइजरी’ नामक एक कंपनी का उल्लेख किया था, जो माधबी और उनके पति की थी। खेड़ा ने दावा किया कि कंपनी में उस समय सेबी चीफ के पास 99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जब यह सलाहकार फर्म ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ ग्रुप को सेवा प्रदान कर रही थी।

लाभ के बदले सेबी ने M&M के पक्ष में कई ऑर्डर निकाले- पवन खेड़ा

खेड़ा ने कहा, ‘‘जब आप कहीं नौकरी करते हैं तो वहां कुछ नियम होते हैं, लेकिन माधवी जी ने सभी नियमों को ताक पर रख दिया। माधवी जी ने अगोरा के जरिए 2 करोड़ 95 लाख रुपये कमाए इसमें सबसे ज्यादा 88 प्रतिशत पैसा महिंद्रा एंड महिंद्रा से आया। वहीं, माधवी पुरी जी के पति धवल बुच को साल 2019-21 के बीच में महिंद्रा एंड महिंद्रा से 4 करोड़ 78 लाख रुपए मिले। वो भी तब, जब माधवी पुरी बुच सेबी में पूर्णकालिक सदस्य थीं। यह नियमों का उल्लंघन है।’’

उन्होंने दावा किया कि इस दौरान सेबी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के पक्ष में कई ऑर्डर भी निकाले थे।

Also read: कांग्रेस का SEBI चीफ पर नया हमला, माधवी बुच और उनके पति पर महिंद्रा एंड महिंद्रा से लाभ लेने का लगाया आरोप

SEBI के 5 आदेशों पर M&M ग्रुप ने दिया स्पष्टीकरण, कही ये बात

महिंद्रा ग्रुप ने अपने बयान में कहा, “आरोपों में जिन 5 सेबी आदेशों या अनुमोदनों का जिक्र किया गया है, वे अप्रासंगिक हैं।”

ग्रुप ने स्पष्ट किया कि इन पांच आदेशों में से तीन का कंपनी या उसकी किसी सहायक कंपनी से कोई संबंध नहीं है। एक अनुमोदन फास्ट-ट्रैक राइट्स इश्यू के लिए था, जिसके लिए सेबी की किसी भी मंजूरी की आवश्यकता नहीं थी, और एक अन्य आदेश 2018 में जारी किया गया था, जब धवल बुच ने महिंद्रा ग्रुप के साथ काम करना शुरू नहीं किया था।

माधबी बुच के SEBI चीफ बनने से लगभग 3 साल पहले धवल M&M ग्रुप से जुड़े

महिंद्रा ग्रुप ने एक बयान में कहा, ‘‘यूनिलीवर के वैश्विक मुख्य खरीद अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त होने के तुरंत बाद, महिंद्रा ग्रुप ने धवल बुच को विशेष रूप से सप्लाई चेन में उनकी विशेषज्ञता के चलते 2019 में नियुक्त किया था। उन्होंने अपना अधिकांश समय ‘ब्रिस्टलकोन’ (Bristlecone) में बिताया है, जो एक सप्लाई चेन सलाहकार कंपनी है। बुच वर्तमान में कंपनी के बोर्ड में हैं। माधबी पुरी बुच को सेबी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने से लगभग 3 साल पहले धवल बुच महिंद्रा ग्रुप में शामिल हुए थे।’’

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - September 10, 2024 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट