बाजार

Lulu Retail का IPO 28 अक्टूबर को खुलेगा

लुलु रिटेल होल्डिंग्स का 1.8 अरब डॉलर का आईपीओ: यूएई में सबसे बड़ा होने जा रहा है

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- October 23, 2024 | 10:10 PM IST

पश्चिम एशिया की सबसे बड़ी हाइपरमार्केट चेन संचालित करने वाली लुलु रिटेल होल्डिंग्स अपना 1.8 अरब डॉलर का आईपीओ लाने को तैयार है। यह इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सबसे बड़ा और किसी निजी फर्म द्वारा अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

समूह केरल के व्यवसायी एम ए यूसुफ अली द्वारा नियंत्रित है। यह लिस्टिंग 28 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच होगी, जिसमें 2.58 अरब से अधिक शेयरों की पेशकश की जाएगी, जिनका 14 नवंबर को अबू धाबी सिक्योरिटीज एक्सचेंज में कारोबार शुरू होने की उम्मीद है।

भले ही भारतीय कारोबार सूचीबद्ध इकाई का हिस्सा नहीं है, फिर भी कंपनी ने अपने विवरण-पत्र में उल्लेख किया है कि उसकी खरीदारी का एक बड़ा हिस्सा भारत से आता है। सितंबर में, अली ने कहा था कि भारत से कृषि उत्पाद खरीद की मात्रा अगले दो साल में 10,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,000 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है। इनमें मुख्य तौर पर फल, सब्जी, चावल, चाय, चीनी, मसाले और बाजरा शामिल हैं।

First Published : October 23, 2024 | 10:10 PM IST