facebookmetapixel
विकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&PGST दरों में कटौती पर उलझन, बिना बिके स्टॉक की कीमतें घटाने पर कंपनियों की चिंताजैव ईंधन के वैश्विक बाजार पर भारत की नजर, चीनी उद्योग को निर्यात बढ़ाने का बड़ा मौका; सरकार ने दिए संकेतआरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगी

L&T के शेयर में बड़ी गिरावट, ‘डेथ क्रॉस’ बना, क्या आगे और टूटेगा स्टॉक? देखें टेक्निकल चार्ट

L&T के शेयर में 19% की गिरावट, 'डेथ क्रॉस' पैटर्न बनने से मंदी के संकेत, ₹3,218 का समर्थन टूटने पर और गिरावट संभव।

Last Updated- February 13, 2025 | 9:14 PM IST
L&T

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। दिसंबर 2024 में ₹3,963 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचने के बाद से यह करीब 19% गिर चुका है। इस गिरावट के साथ, शेयर ने डेली चार्ट पर कई अहम मूविंग एवरेज तोड़ दिए हैं और पिछले दो हफ्तों में लगातार नीचे जा रहा है।

तकनीकी चार्ट पर हालात और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। वीकली चार्ट देखेंगे तो स्टॉक फिलहाल 100-वीकली मूविंग एवरेज (WMA) के करीब ₹3,218 पर सपोर्ट तलाश रहा है। वहीं, मंथली चार्ट पर यह नवंबर 2020 के बाद पहली बार 20-मंथली मूविंग एवरेज (MMA) से नीचे ट्रेड कर रहा है। ये दोनों संकेतक स्टॉक के कमजोर होने की ओर इशारा कर रहे हैं।

लेकिन सबसे बड़ा झटका आज तब लगा जब 50-दिन का मूविंग एवरेज (DMA), 200-DMA से नीचे चला गया। इसे ‘डेथ क्रॉस’ कहा जाता है और यह आमतौर पर मंदी यानी डाउनट्रेंड का संकेत देता है। इसका मतलब है कि L&T के शेयर में आगे और गिरावट हो सकती है।

अगर स्टॉक ₹3,300 के नीचे बंद होता है, तो जुलाई 2022 से चली आ रही तेजी पूरी तरह खत्म हो सकती है। वहीं, ₹3,425 के नीचे मासिक बंद होने का मतलब होगा कि लंबी अवधि के लिए भी स्टॉक कमजोर हो गया है। इस हालात में, अगर ₹3,218 का सपोर्ट लेवल टूटता है, तो स्टॉक सीधा ₹2,750 तक फिसल सकता है, यानी अभी के स्तर से 16% की और गिरावट संभव है।

हालांकि, अगर स्टॉक को ₹3,120 और ₹3,020 के आसपास सपोर्ट मिलता है, तो गिरावट कुछ समय के लिए थम सकती है। लेकिन इस मंदी के माहौल से बाहर निकलने के लिए L&T को ₹3,300 के ऊपर साप्ताहिक और ₹3,425 के ऊपर मासिक बंद देना बेहद जरूरी होगा। अब देखना यह होगा कि शेयर इस दबाव से निकल पाता है या फिर और नीचे जाने के लिए तैयार हो रहा है।

First Published - February 13, 2025 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट