facebookmetapixel
Bihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?

निफ्टी में एक्सपायरी पर कम रोलओवर

Last Updated- December 07, 2022 | 10:07 PM IST

बाजार गुरुवार को अनिश्चितता के साथ खुले और पिछले दिन की बंदी के आसपास ही कारोबार करते रहे, इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने से नीचे फिसलते गए और दिन भर ऐसे ही बने रहे।

आखिरी घंटे में कुछ रिकवरी दिखी और सेंसेक्स कुल 145 अंक की गिरावट के साथ 13,457 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 51 अंक गिरकर 4111 पर रहा।
निफ्टी अक्टूबर वायदा ज्यादातर समय 30-40 अंकों के प्रीमियम पर ही काराबोर करता रहा।

सितंबर सीरीज की एक्सपायरी में औसत से कम रोलओवर दिखे, निफ्टी का रोलओवर 60 फीसदी जबकि बाजार का 76 फीसदी रहा। अक्टूबर का रोलओवर 33 अंक के प्रीमियम पर रहा जो इस बात का संकेत है कि कारोबारियों ने अपनी शार्ट पोजीशन रोलओवर नहीं की हैं।

अक्टूबर वायदा का रोलओवर 270.7 लाख शेयरों का रहा जबकि पिछले महीने सितंबर का रोलओवर 300.7 लाख शेयरों का रहा है। एंजिल ब्रोकिंग के डेरिवेटिव  और इक्विटी एनालिस्ट सिध्दार्थ  भामरे के मुताबिक निफ्टी वायदा में कम रोलओवर इस बात का संकेत है कि कारोबारियों ने कोई निश्चित संकेत नहीं मिलने से अपनी शार्ट पोजीशन कैरी फावर्ड नहीं की हैं।

बाजार सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा है और निफ्टी 3800-4300 अंकों के दायरे में रहा है। कोई भी सकारात्मक संकेत बाजार को 4300 के स्तर पर ले जा सकता है लेकिन अगर नकारात्मक संकेत मिले तो बाजार को यह 3800 के स्तर तक ले जा सकता है।

मार्केट का रोलओवर सितंबर एक्सपायरी के आखिरी दिन 76 फीसदी रहा है जबकि इसके पहले के सत्र में यह 57 फीसदी रहा है।

हालांकि यह रोलओवर पहले की एक्सपायरी के 79.2 फीसदी के औसत रोलओवर से कम ही रही हैं। इंडेक्स और स्टॉक वायदा का ओपन इंटरेस्ट 46,132 करोड़ का रहा है जबकि पिछले महीने इस दौरान यह 34,749 करोड़ का रहा है।

First Published - September 25, 2008 | 9:11 PM IST

संबंधित पोस्ट