facebookmetapixel
Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

बाजार में गिरावट से LG और Ather के IPO को झटका, समय पर लाना मुश्किल

अमेरिकी मंदी की आशंका और शेयर बाजार में उथल-पुथल ने बड़ी कंपनियों को किया सतर्क, इस महीने IPO टाल सकती हैं LG और Ather

Last Updated- April 08, 2025 | 10:36 PM IST
IPO

अमेरिकी मंदी की आशंकाओं के कारण बाजार में भारी बिकवाली ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और एथर एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की राह अनिश्चित कर दी है। ये दोनों कंपनियां इस महीने के बाद वाले हिस्से में आईपीओ लाने वाली थीं। सूत्रों के अनुसार वैश्विक व्यापार तनाव के बीच बाजार धारणा में अचानक आए नकारात्मक बदलाव के बाद दोनों अब आईपीओ में देर करने की योजना बना रही हैं।

होम अप्लायंसेज दिग्गज एलजी के आईपीओ का आकार 15,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है और यह भारत में पांचवां सबसे बड़ा निर्गम होगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर का आईपीओ आकार करीब 4,000 करोड़ रुपये का है।

सूत्रों का कहना है कि दोनों कंपनियां मौजूदा बाजार हालात के हिसाब से अपने निर्गम का आकार और मूल्यांकन कम करने पर विचार कर रही हैं। हालांकि दोनों कंपनियों ने इन आंकड़ों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।

इस घटनाक्रम के जानकार एक अधिकारी ने कहा, ‘बाजार में मार्च के निचले स्तर से मजबूत रिकवरी के बाद, एलजी और एथर ने अप्रैल के तीसरे या चौथे सप्ताह में अपने आईपीओ लाने की योजनाएं बना ली थीं। यहां तक कि संभावित तारीखें भी तय कर ली थीं। हालांकि, हाल में हुई उथल-पुथल ने अनिश्चितता पैदा कर दी है। इन पेशकश के के हाई-प्रोफाइल होने से वे तब अपने आईपीओ लाना करना पसंद करेंगी जब बाजार धारणा अनुकूल होगी।’

एलजी इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम बाजार की अटकलों या अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं करते हैं।’ इस संबंध में एथर को भेजे गए सवालों का भी जवाब नहीं मिला है। आईपीओ के लिए एलजी ने एक महीने पहले ही सेबी की मंजूरी हासिल की थी जबकि एथर को दिसंबर में इसकी मंजूरी मिली थी।

एलजी और एथर के अलावा, कुछ अन्य कंपनियां भी अपने आईपीओ के लिए अनुकूल हालात का इंतजार कर रही हैं। इनमें स्मार्टवर्क्स, ब्रिगेड होटल्स, एजिस वोपैक, नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी, इंडीक्यूब और इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज मुख्य रूप से शामिल हैं।

मार्च की शुरुआत में निफ्टी-50 सूचकांक जून 2024 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। तब निफ्टी अपने ऊंचे स्तर से 16 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया था। इस वजह से उस महीने कोई मुख्य बाजार का आईपीओ नहीं आया था। ऐसा मई 2023 के बाद पहली बार हुआ।

फिर भी, उन निचले स्तरों से 8 प्रतिशत की मजबूत रिकवरी ने इक्विटी पूंजी बाजार (ईसीएम) की गतिविधियों के अवसरों को फिर से जिंदा कर दिया। इससे कई सूचीबद्ध कंपनियों की शेयर बिक्री में तेजी आई। अगर अप्रैल में कोई आईपीओ नहीं आता है तो यह फरवरी 2023 के बाद से सबसे लंबा सूखा दौर होगा।

आईपीओ लानेकी रफ्तार में सुस्ती बाजार में भारी गिरावट की वजह से आई है। सितंबर के अपने ऊंचे स्तर से निफ्टी में अब तक 15 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांकों में लगभग 20 प्रतिशत की कमजोरी आई है।

एक अन्य बैंकर ने बताया, ‘पिछला वर्ष आईपीओ के लिए अनुकूल था। लेकिन मूल्यांकनों में बड़ी गिरावट की वजह से कंपनियों को अपनी उम्मीदें कम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कई प्रमोटर अभी भी इस वास्तविकता से जूझ रहे हैं।’ वर्ष 2024 में 91 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये रिकॉर्ड 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। इस साल अब तक महज 9 कंपनियों ने आईपीओ से कुल 15,723 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

First Published - April 8, 2025 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट