वाहन ‘डीलरशिप’ कारोबार से जुड़ी लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (Landmark Cars IPO) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आवेदन के लिये 13 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने 552 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री के लिए मूल्य दायरा 481-506 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि तीन दिन का IPO 15 दिसंबर को बंद होगा। एंकर यानी बड़े निवेशक 12 दिसंबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे। निर्गम में 150 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसमें 402 करोड़ रुपये तक बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। कंपनी निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान और सामान्य कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
यह भी पढ़े: Patytm, HUL, ICICI Bank, के शेयर चर्चा में, कई और स्टॉक्स में देखने को मिल सकता है उतार-चढ़ाव
निर्गम का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए, 35 फीसदी खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। निवेशक न्यूनतम 29 शेयरों के लिए और उसके बाद उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। टीपीजी समर्थित लैंडमार्क कार्स भारत में मर्सिडीज-बेंज, हुंदै, जीप, फॉक्सवैगन और रेनो के लिए डीलरशिप के साथ वाहनों के खुदरा कारोबार से जुड़ी है। कंपनी का शेयर 23 दिसंबर को BSE और NSE पर सूचीबद्ध होगा।