बाजार

KM बिरला की कंपनी ने Q4 में 480% डिविडेंड का ऐलान किया – देखें तिमाही इनकम के आंकड़े

अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी ने अपने शेयरधारकों के लिए 480% डिविडेंड का ऐलान किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 28, 2025 | 7:39 PM IST

अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजों के साथ 2024 में ₹13 प्रति शेयर का डिविडेंड देने के बाद अब ₹24 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है और यह ₹5 के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिविडेंड की घोषणा अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में की है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा। यदि यह डिविडेंड शेयरधारकों से मंजूरी प्राप्त करता है, तो इसे एजीएम के बाद 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा।

अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी का डिविडेंड इतिहास

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी ने 2021 से डिविडेंड देना शुरू किया था। 2021 में कंपनी ने ₹5.60 प्रति शेयर का नकद डिविडेंड घोषित किया था। अगस्त 2024 में कंपनी ने ₹13.50 प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया था।

अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी के तिमाही नतीजे

अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी ने वित्तीय वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों में 9% की बढ़त के साथ ₹228.1 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी का राजस्व ₹429 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹365.6 करोड़ से 17% ज्यादा है।

ALSO READ: Central Bank of India ने Q4 नतीजों में दिया तगड़ा मुनाफा, Dividend भी हुआ घोषित

सोमवार को अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी के शेयर की कीमत ₹642.45 पर बंद हुई, जो पिछले दिन के ₹641.85 से ₹0.60 ऊपर है। इस दिन कंपनी के शेयर का मूल्य ₹664.95 से ₹630.70 के बीच उतार-चढ़ाव में था। अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी ने यह भी कहा है कि डिविडेंड प्राप्त करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तारीख अलग से सूचित की जाएगी।

First Published : April 28, 2025 | 7:34 PM IST