सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 28 अप्रैल 2025 को अपनी चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए और अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड भी जारी किया। बैंक ने FY25 के लिए 1.875% (0.1875 रुपये प्रति शेयर) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड बैंक के शेयरधारकों को अगली आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिलने के बाद दिया जाएगा। इसके अलावा, बैंक ने FY26 में 5000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की योजना बनाई है। यह पूंजी FPO, Rights Issue, QIP या किसी अन्य तरीके से जुटाई जाएगी, और इसे नियामक मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा।
सेंट्रल बैंक ने Q4 FY25 में 28.13% की सालाना वृद्धि के साथ 1,034 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है, जबकि Q4 FY24 में यह 807 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल आय Q4 FY25 में 7.57% बढ़कर 10,433 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल के 9,699 करोड़ रुपये से अधिक है। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) FY25 के अंत में 13,897 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 7.76% अधिक है। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.40% पर स्थिर रहा, जो पिछले साल के समान था। बैंक का ग्रॉस एनपीए (NPA) Q4 FY25 में 3.18% रहा, जो Q4 FY24 में 4.50% था। नेट एनपीए (Net NPA) भी 0.55% पर सुधार हुआ, जो पिछले साल के 1.23% से बेहतर था।
कुल व्यापार 10.37% बढ़कर 7,02,798 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कुल जमा राशि 7.19% बढ़कर 4,12,697 करोड़ रुपये रही। बैंक का CASA (करंट अकाउंट, सेविंग्स अकाउंट) जमा 48.91% बढ़कर 2,01,173 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल के मुकाबले 4.79% ज्यादा है। बैंक का क्रेडिट-टू-डिपॉजिट (CD) अनुपात 71.13% हो गया, जो पिछले साल के 65.59% से ज्यादा है। बैंक के प्रावधान कवरेज अनुपात (PCR) में सुधार हुआ है और यह 96.54% हो गया, जो पिछले साल 93.58% था। रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) में भी सुधार हुआ है और यह 0.86% हो गया, जबकि पिछले साल यह 0.63% था। रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) भी बढ़कर 12.48% हो गया, जो पिछले साल 9.53% था। CRAR (कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो) में भी सुधार हुआ है और यह 17.02% हो गया, जिसमें Tier 1 14.73% है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के देशभर में 20,915 टच प्वाइंट्स का नेटवर्क हैं, जिसमें 4,545 शाखाएं और 4,085 एटीएम शामिल हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर आज 37.40 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले दिन के 36.83 रुपये से 1.55% कम है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य के लिए है। निवेश से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।