facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

कैसे तय होगी शेयर बाजार की दिशा? जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव और ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे।

Last Updated- July 30, 2023 | 1:55 PM IST
share market

घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़े, वैश्विक रुझान, कंपनियों के तिमाही नतीजे तथा विदेशी कोषों का प्रवाह इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेगा। विश्लेषकों ने यह राय जताई है।

विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव और ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा, ‘‘वृहद आर्थिक परिप्रेक्ष्य की दृष्टि से बाजार भागीदारों की निगाह से एक से चार अगस्त के बीच आने वाले अमेरिका के विनिर्माण पीएमआई और सेवा पीएमआई और अमेरिका ही गैर-कृषि रोजगार के आंकड़ों पर रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इन संकेतकों से वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे जानकारी मिलेगी और इनसे बाजार धारणा प्रभावित हो सकती है। इसके अतिरिक्त, संस्थागत गतिविधियों का भी बाजार के रुझान पर प्रभाव पड़ेगा।’’

घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों में इस सप्ताह विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के लिए पीएमआई आंकड़े क्रमशः मंगलवार और बृहस्पतिवार को आएंगे।

सप्ताह के दौरान अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी ट्रांसमिशन, गेल, अंबुजा सीमेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, टाइटन, अडाणी एंटरप्राइजेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक के जून तिमाही के नतीजे आएंगे।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘तिमाही नतीजों के अलावा हम संकेतकों के लिए वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन पर करीबी नजर रख रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में मौजूदा उछाल से हम तेजी के रुख को लेकर कुछ आशान्वित हैं।’’

इस सप्ताह वाहन कंपनियां भी अपने मासिक बिक्री आंकड़ों की घोषणा करेंगी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे। इसके अलावा वैश्विक रुझान भी बाजार को आकार देने में भूमिका निभाएंगे।’’

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 524.06 अंक या 0.78 प्रतिशत नीचे आया। 28 जुलाई को सेंसेक्स 106.62 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 66,160.20 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.85 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,646.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 20 जुलाई को अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 67,619.17 अंक पर पहुंचा था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘बाजार इस सप्ताह वैश्विक और स्थानीय स्तर पर विनिर्माण के आंकड़ों पर नजर रखेगा। इसके अलावा बैंक ऑफ इंग्लैंड बृहस्पतिवार को ब्याज दर पर अपने निर्णय की घोषणा करेगा। सप्ताह के दौरान वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़े आने हैं। इसलिए सभी की निगाह वाहन कंपनियों के शेयरों पर भी रहेगी।’’

First Published - July 30, 2023 | 1:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट