facebookmetapixel
Zerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूत

Jubilant FoodWorks का शेयर 52 हफ्ते के हाई पर, डोमिनोज के विस्तार और बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार में बढ़त

डोमिनोज इंडिया ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में शुद्ध रूप से 60 नए स्टोर खोले, जिससे तिमाही की समाप्ति 2,139 स्टोर के साथ हुई।

Last Updated- January 06, 2025 | 10:10 PM IST
Jubilant FoodWorks shares at 52 week high, market gains due to Domino's expansion and better quarterly results Jubilant FoodWorks का शेयर 52 हफ्ते के हाई पर, डोमिनोज के विस्तार और बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार में बढ़त

जुबिलैंट फूडवर्क्स का शेयर बीएसई पर सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान 4.9 फीसदी की उछाल के साथ 52 हफ्ते के नए उच्चस्तर को छू गया जब कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की वित्तीय जानकारी दी, जिसमें उसका प्रदर्शन अच्छा पाया गया है। बाजार में कमजोरी के चलते शेयर ने हालांकि ज्यादातर बढ़त गंवा दी लेकिन अंत में 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 765.95 रुपये पर बंद होने में कामयाब रहा। इसकी तुलना में बेंचमार्क सेंसेक्स 1,258 अंक यानी 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 78,000 के नीचे बंद हुआ।

डोमिनोज पिज्जा, डंकिन डोनट्स और हॉन्ग किचन ब्रांड के तहत अपने स्टोर का परिचालन करने वाली जुबिलैंट फूडवर्क्स ने कहा कि उसका अस्थायी एकीकृत परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 56.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,153.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एकल आधार पर कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 18.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,611.1 करोड़ रुपये रहा।

दिसंबर तिमाही में डोमिनोज इंडिया का लाइक फॉर लाइक ग्रोथ 12.5 फीसदी रहा, वहीं डोमिनोज टर्की का लाइक फॉर लाइक ग्रोथ -3.2 फीसदी रहा।
जुबिलैंट फूडवर्क्स ने एक बयान में कहा, दिसंबर तिमाही में जेएफएल समूह का नेटवर्क 3,260 स्टोर तक पहुंच गया और तिमाही के दौरान शुद्ध वृद्धि 130 स्टोर की हुई।

डोमिनोज इंडिया ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में शुद्ध रूप से 60 नए स्टोर खोले, जिससे तिमाही की समाप्ति 2,139 स्टोर के साथ हुई। दूसरी ओर, डोमिनोज टर्की जुबिलैंट फूडवर्क्स ने एक बयान में कहा, शुद्ध रूप से 25 नए स्टोर खोले और 738 स्टोर के साथ तिमाही का समापन किया।

जुबिलैंट फूडवर्क्स लिमिटेड अग्रणी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (क्यूएसआर) कंपनियों में से एक है। इसके समूह नेटवर्क में छह बाजारों – भारत, तुर्किए, बांग्लादेश, श्रीलंका, अजरबैजान और जॉर्जिया में 3,000 से अधिक स्टोर शामिल हैं। प्रमुख ब्रांडों और फ्रेंचाइजी समूहों के अलावा, समूह का तुर्की में एक सीएएफ ब्रांड कॉफी है।

पिछले एक महीने में, जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर की कीमत बेंचमार्क सेंसेक्स में 4.3 प्रतिशत की गिरावट के मुकाबले 10.95 फीसदी बढ़ी है।
जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर की कीमत 13 अक्टूबर, 2021 को 915.49 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर और 8 फरवरी, 2010 को 16.16 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंची थी। हालांकि, शेयर का 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 420.8 रुपये है, जो 14 मार्च 2024 को था।

हाल ही में वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज ने जुबिलैंट फ़ूड के शेयर का लक्ष्य 800 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया है क्योंकि उसे समान स्टोर की बिक्री मध्य से उच्च एकल अंकीय सीमा में बढ़ने का अनुमान है।

जेफरीज ने कहा कि जुबिलैंट फ़ूड का मार्जिन संभवतः 2024 की शुरुआत में शायद अपने सबसे निचले बिंदु पर पहुंच गया था और इसमें और सुधार की
संभावना है। हालांकि, कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने महंगे मूल्यांकन के कारण स्टॉक पर अपनी ‘रिड्यूस’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने 675 रुपये का कीमत लक्ष्य दिया है।

First Published - January 6, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट