facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

क्षमता दोगुनी करने, आईबीसी के जरिये परिसंपत्ति अधिग्रहण की JSW सीमेंट की योजना

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के निदेशक मंडल को सूचीबद्धता के बाद भी अगर बरकरार रखा गया तो यह जेएसडब्ल्यू समूह की अन्य सूचीबद्ध इकाइयों से भी अलग हो जाएगी।

Last Updated- August 20, 2024 | 10:15 PM IST
JSW Cement plans to double capacity, acquire assets through IBC route क्षमता दोगुनी करने, आईबीसी के जरिये परिसंपत्ति अधिग्रहण की JSW सीमेंट की योजना

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आईपीओ दस्तावेज में कहा गया है कि सज्जन जिंदल की अगुआई वाली कंपनी के पास अपनी उत्पादन क्षमता दोगुनी करने का रोडमैप है और वह अधिग्रहण पर भी विचार कर रही है।

शुक्रवार को जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने बाजार नियामक सेबी के पास विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया था। कंपनी के डीआरएचपी के मुताबिक, जेएसडब्ल्यू सीमेंट की योजना अपनी ग्राइंडिंग क्षमता मौजूदा 2.06 करोड़ टन सालाना से बढ़ाकर 4.08 करोड़ टन करने और स्थापित क्लिंकर क्षमता मौजूदा 64.4 लाख टन से बढ़ाकर 1.30 करोड़ टन करने की है।

पिछले साल मीडिया से बातचीत में कंपनी के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने 6 करोड़ टन की विस्तार योजना पांच साल में होने की बात कही थी। डीआरएचपी में कहा गया है कि यह रणनीति 6 करोड़ टन सालाना पहुंचने के लिए है, लेकिन विस्तृत योजना सिर्फ 4 करोड़ टन ग्राइंडिंग क्षमता के लिए है।

सोमवार को इस बारे में जानकारी के लिए जेएसडब्ल्यू सीमेंट को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के निदेशक मंडल को सूचीबद्धता के बाद भी अगर बरकरार रखा गया तो यह जेएसडब्ल्यू समूह की अन्य सूचीबद्ध इकाइयों से भी अलग हो जाएगी। डीआरएचपी में समूह के वरिष्ठ वित्तीय अधिकारी शेषगिरि राव को जेएसडब्ल्यू सीमेंट का चेयरपर्सन बताया गया है। समूह की अन्य सूचीबद्ध कंपनियों जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू स्टील और जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन सज्जन जिंदल हैं।

पेशकश दस्तावेज में जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने यह भी कहा है कि रणनीतिक अधिग्रहण का आकलन जारी रखने का उसका इरादा है (जिसमें दिवालिया संहिता के तहत जमा कराई गई बोली शामिल है), जो उसकी विस्तार योजना व निवेश रिटर्न की रणनीति में फिट बैठता हो।

First Published - August 20, 2024 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट