facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

क्षमता दोगुनी करने, आईबीसी के जरिये परिसंपत्ति अधिग्रहण की JSW सीमेंट की योजना

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के निदेशक मंडल को सूचीबद्धता के बाद भी अगर बरकरार रखा गया तो यह जेएसडब्ल्यू समूह की अन्य सूचीबद्ध इकाइयों से भी अलग हो जाएगी।

Last Updated- August 20, 2024 | 10:15 PM IST
JSW Cement plans to double capacity, acquire assets through IBC route क्षमता दोगुनी करने, आईबीसी के जरिये परिसंपत्ति अधिग्रहण की JSW सीमेंट की योजना

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आईपीओ दस्तावेज में कहा गया है कि सज्जन जिंदल की अगुआई वाली कंपनी के पास अपनी उत्पादन क्षमता दोगुनी करने का रोडमैप है और वह अधिग्रहण पर भी विचार कर रही है।

शुक्रवार को जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने बाजार नियामक सेबी के पास विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया था। कंपनी के डीआरएचपी के मुताबिक, जेएसडब्ल्यू सीमेंट की योजना अपनी ग्राइंडिंग क्षमता मौजूदा 2.06 करोड़ टन सालाना से बढ़ाकर 4.08 करोड़ टन करने और स्थापित क्लिंकर क्षमता मौजूदा 64.4 लाख टन से बढ़ाकर 1.30 करोड़ टन करने की है।

पिछले साल मीडिया से बातचीत में कंपनी के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने 6 करोड़ टन की विस्तार योजना पांच साल में होने की बात कही थी। डीआरएचपी में कहा गया है कि यह रणनीति 6 करोड़ टन सालाना पहुंचने के लिए है, लेकिन विस्तृत योजना सिर्फ 4 करोड़ टन ग्राइंडिंग क्षमता के लिए है।

सोमवार को इस बारे में जानकारी के लिए जेएसडब्ल्यू सीमेंट को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के निदेशक मंडल को सूचीबद्धता के बाद भी अगर बरकरार रखा गया तो यह जेएसडब्ल्यू समूह की अन्य सूचीबद्ध इकाइयों से भी अलग हो जाएगी। डीआरएचपी में समूह के वरिष्ठ वित्तीय अधिकारी शेषगिरि राव को जेएसडब्ल्यू सीमेंट का चेयरपर्सन बताया गया है। समूह की अन्य सूचीबद्ध कंपनियों जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू स्टील और जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन सज्जन जिंदल हैं।

पेशकश दस्तावेज में जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने यह भी कहा है कि रणनीतिक अधिग्रहण का आकलन जारी रखने का उसका इरादा है (जिसमें दिवालिया संहिता के तहत जमा कराई गई बोली शामिल है), जो उसकी विस्तार योजना व निवेश रिटर्न की रणनीति में फिट बैठता हो।

First Published - August 20, 2024 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट