बाजार

JM Financial का शेयर 11 प्रतिशत लुढ़का, MCap में 979 करोड़ रुपये की गिरावट

JM Financial ग्रुप ने एक बयान जारी कर अपनी लोन मंजूरी प्रक्रिया में किसी भी खामी से इनकार कर दिया और कहा कि उसने लागू नियमों का उल्लंघन नहीं किया है।

Published by
अंशु   
Last Updated- March 06, 2024 | 6:07 PM IST

JM Financial Share Price: जेएम फाइनेंशियल पर RBI के एक्शन के अगले दिन बुधवार यानी 6 मार्च को कंपनी के शेयर करीब 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.28 रुपये के भाव पर बंद हुए। शेयरों में भारी गिरावट के कारण कंपनी की बाजार हैसियत (MCap) 979 करोड़ रुपये कम हो गई। बता दें कि RBI ने कई तरह की गड़बड़ियां पाए जाने के बाद समूह की कंपनी जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड पर मंगलवार को कई तरह के अंकुश लगाए थे।

JM Financial के शेयरों में लगा लोअर सर्किट

BSE पर कंपनी का शेयर सुबह के सत्र में 19.29 प्रतिशत तक लुढ़क गया था और इसने लोअर सर्किट लेवल को छुआ था। लेकिन बाद में यह नुकसान से थोड़ा उबरा और 85.28 रुपये के भाव पर बंद हुआ, जो 10.73 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं NSE पर यह 10.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में इसने 18.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ लोअर सर्किट को छू लिया था। इस बड़ी गिरावट के बीच कंपनी का MCap 979.03 करोड़ रुपये घटकर 8,149.13 करोड़ रुपये रह गया।

RBI ने JM Financial पर लगाई लोन देने से रोक

रिजर्व बैंक ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई उधार दिए गए धन का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों के एक समूह को विभिन्न IPO के लिए बोली लगाने में बार-बार मदद करने पर की है। RBI ने इस गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी को शेयरों एवं डिबेंचर के एवज में किसी भी प्रकार की फंडिंग प्रदान करने से रोक दिया है, जिसमें शेयरों की IPO के साथ-साथ ऋणों की मंजूरी और वितरण भी शामिल है। ये प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

Also read: जनवरी में P-Notes के जरिये निवेश में आई कमी, घटकर 1.43 लाख करोड़ रुपये पर आया

JM Financial ने सफाई में क्या कहा?

जेएम फाइनेंशियल ग्रुप ने एक बयान जारी कर अपनी लोन मंजूरी प्रक्रिया में किसी भी खामी से इनकार कर दिया और कहा कि उसने लागू नियमों का उल्लंघन नहीं किया है।

कंपनी ने कहा, “जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई पर आरबीआई की तरफ से जारी आदेश की सावधानी और डिटेल से समीक्षा के बाद हम मानते हैं कि हमारी ऋण मंजूरी प्रक्रिया में कोई महत्वपूर्ण कमी नहीं हुई है।”

कंपनी ने कहा, ”लागू नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। हम यह भी पुष्टि करना चाहते हैं कि गवर्नेंस संबंधी कोई भी समस्या नहीं है और हम अपने सभी बिजनेस और ऑपरेशंस से जुड़े कामकाज को वास्तविक तरीके से चलाते हैं।’

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published : March 6, 2024 | 6:07 PM IST