facebookmetapixel
विश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ानएयरपोर्ट फ्रेमवर्क को उड़ान से पहले झटकाOctober Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातें

एनएमसीई सौदे से पीछे नहीं हटेंगे: जगदीश कपूर

Last Updated- December 07, 2022 | 1:04 PM IST

बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) में एक्सचेंज के गर्वनिंग बोर्ड से बोर्ड के चेयरमैन शेखर दत्ता और उद्योगपति जमशीद गोदरेज और सीईओ अशोक कुमार राउत के थोड़े ही अंतराल में इस्तीफे दिए जाने के बाद से कुछ बड़े बदलाव  देखने को मिले हैं।


बीएसई के नए चेयरमैन जगदीश कपूर से एक्सचेंज के भविष्य पर पलक शाह ने बातचीत की। पेश है उनसे बातचीत का ब्यौरा:-

बीएसई के द्वारा एनएमसीई में 26 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद पर सहमति को लगभग छह महीने हो चुके हैं फिर भी एनएमसीई को पैसा चुकाना अभी भी बाकी है। तो क्या सौदा जारी है?

एनएमसीई सौदे पर कदम वापस खींचने का कोई इरादा नही है। क्योंकि एनएमसीई में 65 रुपये प्रति शेयर की दर पर उसमें 26 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने का फैसला बोर्ड के सभी सदस्यों की स्वीकृति के बाद ही लिया गया था। इसलिए यह कहना सच नही होगा कि बोर्ड इस डील के खिलाफ था।हालांकि इस सौदे को अंजाम तक पहुंचने में कुछ प्रकार के कानूनी मसलों को एनएमसीई की ओर से स्पष्ट किया जाना बाकी है और इस पर हम काम कर रहे हैं। लिहाजा अगर सबकुछ अच्छा रहा तो फिर सौदे कुछ हफ्तों में ही पूरा कर लिया जाएगा।

किस प्रकार के कानूनी मसले हैं?

इस वक्त मैं इस बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नही कहना चाहता। लेकिन कुछ मसले तकनीक हस्तांतरण से जुड़े हुए हैं।

क्या यह बात सच है कि बीएसई द्वारा स्वीडिश कंपनी ओएमएक्स के साथ महंगी कीमत पर करार किए जाने की आलोचना हुई है?

नही,ओएमएक्स डील बिल्कुल सही रास्ते पर है और बोर्ड के सदस्यों की ओर से इस पर किसी प्रकार की कोई आलोचना नही की गई है। तकनीक के जरिए डेरिवेटिव्स कारोबार को और सक्षम बनाया जाएगा साथ ही क्लीयरिंग एवं सेट्लमेंट सिस्टम को यह और बेहतर बनाएगा। विशेषकर बीएसई अब एक ही टर्मिनल से कई सारी सेवाएं दे सकेगा।

बीएसई में हाल के दिनों में पंजीकरण की संख्या काफी बढ़ी है? क्या बोर्ड में किसी प्रकार का टकराव है?

बोर्ड में किसी प्रकार का कोई टकराव नही है। हां विभिन्न प्रकार के मसलों पर काफी लंबी चौड़ी बहस होती है पर आपस में किसी प्रकार की कोई टकराहट नही है।

ब्रोकरों ने बीएसई के द्वारा दो पेनी स्टॉकों में जबरदस्त इजाफे पर फाइन लगाने के कदम पर विरोध दर्ज किया है। इस पर आपका क्या रुख है?

ब्रोकरों ने इस बारे में अपना पक्ष रखा है। जबकि इसपर अनुशासनात्मक कमिटी समीक्षा कर रही है और इसे फिर अगले बोर्ड मीटिंग में ले जाया जाएगा। इन दो पेनी स्टॉकों में इतना बड़ा इजाफा होना एक चिंता का विषय है। लिहाजा हम एक मैकेनिज्म स्थापित करेंगे जिनसे ऐसी घटनाओं को होने से रोका जा सके।

मुद्रा वायदा पर ऐसा नही लगता कि बीएसई थोड़ी उदासीन रही है?

थोड़ी देर तो हुई है,पर हमने बीएसई में इसकी लिस्टिंग के लिए सेबी में अर्जी दे रखी है।  जिसपर सेबी का जवाब कभी भी आ सकता है। इसके लिए हमारे पास सबसे बेहतर तकनीक होगी ओर हम इस नई चुनौती को स्वीकार करने को तैयार हैं।

आपकी और अहम प्राथमिकताएं क्या हैं?

सबसे अहम प्राथमिकताओं में बाजार भागीदारी को बढ़ाना और डेरिवेटिव कारोबार को बढ़ाना है। इस संबंध में हम आने वाले दिनों में कुछ कदम ले रहे हैं। लेकिन इस वक्त मैं अपनाई जाने वाली रणनीति का खुलासा नही कर सकता हूं।

First Published - July 24, 2008 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट