facebookmetapixel
30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकस

ITC का शेयर 5 प्रतिशत उछला; बेच दें या होल्ड करें ? जानें ब्रोकरेज फर्मों की राय

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का कहना है कि आईटीसी के दूसरी तिमाही के नतीजों से सभी सेगमेंटों में मजबूत राजस्व वृद्धि का पता चलता है।

Last Updated- October 25, 2024 | 9:26 PM IST
Even after hotel business separation, analysts remain bullish on ITC; the charm will remain intact होटल कारोबार अलग होने के बाद भी, ITC पर विश्लेषक हैं आशावादी; बरकरार रहेगा जलवा

ITC Stock target: एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी का शेयर शुक्रवार को सु​र्खियों में रहा। कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद उसका शेयर शुक्रवार को दिन के कारोबार में 4.58 प्र​तिशत तक चढ़कर 493.50 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। आईटीसी बीएसई और एनएसई दोनों बाजारों पर सबसे अधिक चढ़ने वाला शेयर रहा।

सितंबर तिमाही में कंपनी का संयुक्त शुद्ध लाभ 5,054.4 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की तुलना में 1.8 प्रतिशत अ​धिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह लाभ 4,964.5 करोड़ रुपये था। आईटीसी का परिचालन से राजस्व (उत्पाद शुल्क को छोड़कर) वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 16.7 प्रतिशत बढ़कर 20,735.9 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 17,774.5 करोड़ रुपये था।

परिचालन के मोर्चे पर एबिटा सालाना 4.8 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 6,761.8 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 6,454.24 करोड़ रुपये था। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिखा और सितंबर तिमाही में यह 370 आधार अंक घटकर 32.6 प्रतिशत रह गया जो पिछले वित्त वर्ष सितंबर में 36.3 प्रतिशत था।

आईटीसी के सिगरेट राजस्व में 7.3 फीसदी इजाफा हुआ। होटल सेगमेंट के राजस्व में सालाना आधार पर 12.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई जिसमें दो साल की मजबूत वार्षिक वृद्धि दर (16.5 प्रतिशत की सीएजीआर) शामिल है। सेगमेंट के पीबीआईटी में सालाना 20.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो 34.2 प्रतिशत की दो साल की सीएजीआर को दर्शाती है।

आईटीसी के दूसरी तिमाही के नतीजों पर ब्रोकरों की राय:

-आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का कहना है कि आईटीसी के दूसरी तिमाही के नतीजों से सभी सेगमेंटों में मजबूत राजस्व वृद्धि का पता चलता है। सिगरेट सेगमेंट में बिक्री वृद्धि कीमत बढ़ोतरी के बावजूद करीब 3 प्रतिशत पर ​स्थिर रही। सिगरेट पर करों में बदलाव नहीं होने से गैरकानूनी क्षेत्र के मुकाबले बाजार भागीदारी में वृद्धि की उम्मीद है। सिगरेट का अवैध बाजार कुल बाजार का लगभग 25 प्रतिशत है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने वित्त वर्ष 2025-वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने आय अनुमानों में कटौती की है। तथा वित्त वर्ष 2024-26 के लिए राजस्व/एबिटा/पीएटी सीएजीआर को 12 प्रतिशत/10 प्रतिशत/7 प्रतिशत आंका है। हालांकि उन्होंने 500 रुपये (पहले 530 रुपये) के संशो​धित कीमत लक्ष्य के साथ इस शेयर के लिए ‘जोड़ें’ रेटिंग बरकरार रखी है।

-नुवामा इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज के विश्लेषकों का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में आईटीसी का राजस्व सालाना आधार पर 16.8 प्र​श्तिात बढ़ा जो अनुमान से अ​धिक है।

कंपनी के राजस्व को खासकर कृ​षि व्यवसाय से मदद मिली है। एबिटा और पीएटी के आंकड़े अनुमान के अनुरूप रहे जबकि सिगरेट सेगमेंट में शुद्ध राजस्व और बिक्री सालाना आधार पर क्रमशः 7.3 प्रतिशत और 3.3 प्रतिशत बढ़ी जो 2.5 प्रतिशत के अनुमान से अ​धिक है। उसने खरीदें रेटिंग दोहराई है।

-एमके

एमके के विश्लेषकों ने इसकी मजबूत प्रतिस्पर्धी ​​स्थिति की वजह से ‘जोड़ें’ रेटिंग बरकरार रखी है हालांकि अल्पावधि मार्जिन दबावों के लिए बेहतर क्रियान्वयन की आवश्यकता है। सिगरेट, एफएमसीजी और पेपर सेगमेंट में मार्जिन चुनौतियां बने रहने की आशंका है। इनको ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने प्राइस टारगेट को 520 रुपये पर अपरिवर्तित रखा है।

-नोमूरा

रिपोर्टों के अनुसार जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमूरा ने 555 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ आईटीसी पर अपनी ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने दूसरी तिमाही में मजबूत बिक्री को ध्यान में रखते हुए रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि सभी सेगमेंटों में तिमाही के दौरान दबाव देखा गया।

First Published - October 25, 2024 | 9:21 PM IST

संबंधित पोस्ट