facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

IREDA IPO: एक और सरकारी कंपनी का आने वाला है IPO, बीते साल कंपनी को हुआ था 865 करोड़ का प्रॉफिट

Last Updated- June 05, 2023 | 10:55 AM IST
Sri Lotus Developers IPO

बाजार में एक और सरकारी कंपनी का IPO दस्तक देने की तैयीरी में है। सरकार इस बार इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का IPO लाने की योजना पर काम कर रही है। बता दें कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने पिछले महीने इसे सरकार की हिस्सेदारी बेचने और नए इक्विटी शेयर जारी करके पूंजी जुटाने के लिए IPO लाने की मंजूरी दे दी थी। इस IPO की जानकरी डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडेय ने दी।

सितंबर तक IPO लाने की योजना

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में DIPAM सचिव तुहिन कांता पांडेय ने कहा कि हमने मर्चेंट बैंकरों को IREDA का IPO लाने का काम सौप दिया है। वह सरकारी कंपनी का मूल्यांकन तय करेंगे। तुहिन के मुताबिक 3-4 महीने में DRHP दाखिल किया जा सकता है। कुल मिलाकर IPO लाने में सितंबर तक का समय लग सकता है।

IREDA ने वित्त वर्ष 2022-23 में 865 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के तहत IREDA एक सरकारी कंपनी है जो नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं की फाइनैंसिंग करती है। यह एक NBFC कंपनी है, जिसमें सरकार ने मार्च 2022 में, 1,500 करोड़ रुपये की पूंजी का निवेश किया था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 865 करोड़ रुपये का ऑल-टाइम हाई नेट प्रॉफिट कमाया था।

First Published - June 5, 2023 | 10:55 AM IST

संबंधित पोस्ट