भारतीय रेलवे की कंपनी IRCTC जल्द ही अपने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही (Q4) के नतीजे घोषित करेगी। इसी दिन कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी कर सकती है। कंपनी ने इस बात की जानकारी पहले ही स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है। IRCTC ने कहा है कि 28 मई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होगी, जिसमें डिविडेंड की सिफारिश की जाएगी। अगर मंजूरी मिलती है, तो इसे आगे कंपनी की वार्षिक आम मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों के सामने रखा जाएगा।
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान IRCTC पहले ही दो बार अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। पहली बार (नवंबर 2024 में) कंपनी ने अपने शेयरधारकों को ₹4 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, जबकि दूसरी बार (फरवरी 2025 में) यह डिविडेंड ₹3 प्रति शेयर रहा। इन पेमेंट के बाद अब निवेशकों को उम्मीद है कि इस बार कंपनी तीसरी बार भी अच्छा डिविडेंड घोषित करेगी।
यह भी पढ़ें…BEL dividend 2025: Navaratna कंपनी आज Q4 रिजल्ट के साथ कर सकती है डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने बताया है कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे 28 मई को बाजार बंद होने के बाद (3:30 बजे के बाद) जारी किए जाएंगे। पिछली बार भी कंपनी ने अपने नतीजे बाजार बंद होने के बाद ही घोषित किए थे। कंपनी ने यह भी बताया है कि 1 अप्रैल 2025 से ट्रेडिंग विंडो बंद है, और ये 30 मई 2025 तक बंद रहेगी। इसका मतलब है कि कंपनी से जुड़े कर्मचारी या अंदरूनी लोग इस दौरान कंपनी के शेयरों में खरीद-बिक्री नहीं कर सकते।
शुक्रवार को BSE पर IRCTC के शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी देखी गई और यह ₹809.35 पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में कुल मिलाकर 12% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक इस शेयर का प्रदर्शन खासा अच्छा नहीं रहा है। पिछले एक साल के दौरान IRCTC का शेयर लगभग 22% गिरा है, लेकिन पिछले दो सालों में इसका शेयर भाव 29% बढ़ा है।