Quality Power IPO GMP: एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए शुक्रवार (14 फरवरी) को खुल गया। कंपनी ने अपने के जरिए 858.70 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। क्वालिटी पावर ने 13 फरवरी, 2025 को बोली समाप्त होने के साथ एंकर निवेशकों से पहले ही 386.41 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
कंपनी के आईपीओ में 52,94,118 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। इसमें प्रमोटर चित्रा पांडियन ने कंपनी के 14,910,500 इक्विटी शेयर बेच रही हैं।
क्वालिटी पावर के आईपीओ का प्राइस बैंड 401-425 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसके एक लॉट में 26 शेयर हैं। निवेशक मिनिमम 26 शेयर या इसके मल्टिपल में अप्लाई कर सकते हैं।
रिटेल निवेशकों को 26 शेयरों वाले एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए मिनिमम 11,050 रुपये चाहिए होंगे। जबकि 2,00,000 रुपये की सीमा के भीतर अधिकतम बोली के लिए रिटेल निवेशक 18 लॉट या 468 शेयरों तक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्वालिटी पावर के आईपीओ को ग्रे मार्केट में ठीक ठाक रिस्पांस मिल रहा है। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में शुक्रवार (14 फरवरी) को 439 रुपये पर मिल रहे हैं। यह 425 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 14 रुपये या 3.29 प्रतिशत ज्यादा है।
क्वालिटी पावर का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए मंगलवार (18 फरवरी) को बंद हो जाएगा। क्वालिटी पावर के आईपीओ का अलॉटमेंट बुधवार (19 फरवरी) को फाइनल किया जा सकता है। क्वालिटी पावर के शेयर शुक्रवार (21 फरवरी) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।
ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने क्वालिटी पावर आईपीओ को ‘Subscribe‘ करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि एनर्जी ट्रांजिशन सेक्टर में अपने दो दशकों से अधिक के अनुभव और प्रोडक्ट्स के साथ सोल्यूशंस की विस्तृत सीरीज को ध्यान में रखते हुए हमारा मानना है कि कंपनी एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट की बढ़ती मांग से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। यह स्थिति कंपनी को प्रॉफिटेबल बिजनेस ग्रोथ बनाने में मदद करेगी।
SBI Securities: लॉन्ग टर्म के लिए करें सब्सक्राइब
एसबीआई सिक्योरिटीज ने कट-ऑफ कीमत पर लॉन्ग टर्म लिहाज से क्वालिटी पावर आईपीओ को ‘Subscribe‘ करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि क्वालिटी पावर का प्राइस क्रमशः FY24 P/E और EV/Ebitda मल्टिपल 59.3x और 80.8x पर है। यह पोस्ट-इश्यू कैपिटल पर अपर प्राइस बैंड पर आधारित है, जो महंगा लगता है।