प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Upcoming IPO This Week: शेयर बाजार में यह हफ्ता निवेशकों के लिए कई मौके लेकर आ रहा है। इस हफ्ते शेयर बाजार में कुल छह नए IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) लॉन्च होने जा रहे हैं, जिनमें एक बड़ा मेनबोर्ड IPO और पांच SME ऑफरिंग्स शामिल हैं। ये कंपनियां अलग-अलग सेक्टर जैसे फूड चेन, फार्मा और पावर सॉल्यूशंस से जुड़ी हैं। आइए, इस हफ्ते के IPO और उनकी लिस्टिंग की पूरी जानकारी लेते हैं।
मुंबई की कंपनी Travel Food Services भारत व मलेशिया के हवाई अड्डों पर क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट्स और लाउंज चलाती है। कंपनी 7 जुलाई को अपना 2,000 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च कर रही है। इस ऑफर में 1.82 करोड़ शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 1,045 रुपये से 1,100 रुपये प्रति शेयर रखी गई है। निवेशकों को कम से कम 13 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा। यह इश्यू 9 जुलाई को बंद होगा, जबकि 10 जुलाई को शेयर अलॉटमेंट और 14 जुलाई को NSE और BSE पर लिस्टिंग होगी।
ग्रे मार्केट में Travel Food Services के शेयर 71 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि लिस्टिंग की कीमत 1,171 रुपये के आसपास हो सकती है, जो इश्यू की ऊपरी कीमत 1,100 रुपये से 6.45% ज्यादा है। हालांकि, यह कीमत मार्केट के मूड के हिसाब से बदल सकती है। इस IPO के लिए Kotak Mahindra Capital Company, ICICI Securities, HSBC Securities और Batlivala & Karani Securities India बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
Also Read: IPO से पहले लेंसकार्ट का बड़ा दांव, वियरेबल टेक्नोलॉजी में एंट्री के लिए आज्ञा लेंस से मिलाया हाथ
इस हफ्ते पांच SME IPO भी निवेशकों के लिए खुल रहे हैं। GLEN Industries 8 जुलाई को अपना BSE SME इश्यू लॉन्च करेगी, जो 63.02 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी 64.97 लाख नए शेयर जारी करेगी, जिनकी कीमत 92 रुपये से 97 रुपये प्रति शेयर होगी। निवेशकों को कम से कम 4,800 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा। यह इश्यू 10 जुलाई को बंद होगा। ग्रे मार्केट में इसके शेयर 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, यानी लिस्टिंग 122 रुपये के आसपास हो सकती है, जो ऊपरी कीमत से 25.77% ज्यादा है।
Chemkart India का IPO 7 जुलाई को खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा। यह कंपनी 80.08 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें 64.48 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 15.60 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। शेयर की कीमत 236 रुपये से 248 रुपये है, और निवेशकों को कम से कम 2,400 शेयर खरीदने होंगे। ग्रे मार्केट में इसके शेयर बिना किसी प्रीमियम या डिस्काउंट के ट्रेड कर रहे हैं, यानी लिस्टिंग 248 रुपये के आसपास हो सकती है।
Smarten Power Systems भी 7 जुलाई को 50.01 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करेगी, जिसमें 40.01 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 10 करोड़ रुपये का OFS शामिल है। शेयर की कीमत 100 रुपये है, और कम से कम 2,400 शेयर खरीदने होंगे। यह इश्यू 9 जुलाई को बंद होगा। ग्रे मार्केट में इसके शेयर की कीमत स्थिर है, यानी लिस्टिंग भी 100 रुपये के आसपास हो सकती है।
CFF Fluid Control का 87.75 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू 9 जुलाई से 11 जुलाई तक खुलेगा। शेयर की कीमत 585 रुपये है, और निवेशकों को कम से कम 400 शेयर खरीदने होंगे। ग्रे मार्केट में इसके शेयर बिना प्रीमियम के ट्रेड कर रहे हैं, यानी लिस्टिंग 585 रुपये के आसपास हो सकती है।
Asston Pharmaceuticals भी 9 जुलाई को 27.41 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लॉन्च करेगी, जो 11 जुलाई तक चलेगा। शेयर की कीमत 115 रुपये से 123 रुपये है, और कम से कम 2,000 शेयर खरीदने होंगे। ग्रे मार्केट में इसके शेयर 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, यानी लिस्टिंग 133 रुपये के आसपास हो सकती है, जो ऊपरी कीमत से 8.13% ज्यादा है।
IPO के अलावा इस हफ्ते कई कंपनियों की लिस्टिंग भी होने जा रही है। Pushpa Jewellers, Silky Overseas, Vandan Foods, Cedaar Textile और Marc Loire 7 जुलाई को लिस्ट होंगी। इसके बाद Crizac IPO 9 जुलाई को, Cryogenic OGS और White Force IPO 10 जुलाई को, और Meta Infotech IPO 11 जुलाई को लिस्ट होगा।
एक्सपर्ट के मुताबिक. निवेशकों के लिए यह हफ्ता कई मौके लेकर आया है, और ग्रे मार्केट के रुझान इन IPO की लिस्टिंग पर नजर रखने का इशारा दे रहा है।