आईपीओ

Upcoming IPO: अगले हफ्ते ओपन हो रहे 2 मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ, 3 की होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग

IPOs This Week: अगले सप्ताह यानी 24 जून से लेकर 28 जून के बीच में ओपन होने वाले IPO में 2 मेनबोर्ड सेगमेंट के IPO हैं और 8 SME सेगमेंट के।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- June 22, 2024 | 1:47 PM IST

IPO next week: साल 2024 IPO के लिए सबसे शानदार सालों में एक रहने वाला है। इस साल अबतक का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में ऑटो कंपनी ह्युंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India Limited) है, तो वहीं भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) भी पब्लिक होने को तैयार है। हालांकि, इन सबसे पहले और अगले सप्ताह ही 10 आईपीओ ओपन होने जा रहे हैं औऱ 11 IPO की शेयर मार्केट लिस्टिंग होने वाली है।

अगले सप्ताह यानी 24 जून से लेकर 28 जून के बीच में ओपन होने वाले IPO में 2 मेनबोर्ड सेगमेंट के IPO हैं और 8 SME सेगमेंट के। ऐसे में आइये जानते हैं सभी मेनबोर्ड सेगमेंट के IPO की ओपनिंग-क्लोजिंग डेट से लेकर प्राइस बैंड और लिस्टिंग तक की पूरी जानकारी…

मेनबोर्ड सेगमेंट IPO-

1. Allied Blenders and Distillers Limited IPO Details:

अलाइड ब्लेंडर्स (Allied Blenders) भारत में किसी भारतीय कंपनी के स्वामित्व वाली विदेशी शराब बनाने की कंपनी है। दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की इसी कंपनी की है। Allied Blenders and Distillers Limited IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 25 जून को ओपन होगा और 27 जून को क्लोज हो जाएगा।

1,500 करोड़ रुपये का Allied Blenders IPO बीएसई और एनएसई, दोनों पर ओपन होगा। कंपनी की योजना 35,587,189 करोड़ फ्रेश इश्यू जारी कर 1,000 करोड़ रुपये औऱ ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 17,793,594 शेयर जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Allied Blenders IPO अलॉटमेंट की तारीख 28 जून को होगी। जिन निवेशकों को अलॉटमेंट में जगह नहीं मिलती, उनके डीमैट अकाउंट में 1 जुलाई को निवेश की गई रकम रिफंड कर दी जाएगी। Allied Blenders IPO Listing (लिस्टिंग) की तारीख 2 जुलाई हो सकती है।

Allied Blenders IPO price band: आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 267-281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ की लॉट साइज 53 शेयरों की है। Allied Blenders ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए 50 फीसदी, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए कम से कम 15% और रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35% शेयर अलॉट किए हैं।

Also Read: Ola Electric IPO: किस वैल्यूएशन पर आएगा देश की किसी EV कंपनी का पहला आईपीओ? निवेशक बना रहे दबाव

चूंकि, मिनिमम लॉट साइज 53 शेयरों की है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 14,893 रुपये का इन्वेस्टमेंट Allied Blenders के IPO में हिस्सेदारी पाने के लिए करना पड़ेगा। एक निवेशक ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट (742 शेयर) खरीद सकता है, जिसकी कीमत 208,502 रुपये होगी।

2. Vraj Iron and Steel IPO Details:

छत्तीसगढ़ स्थित कंपनी व्रज ऑयरन एंड स्टील का IPO बीएसई और एनएसई दोनों पर आएगा। 171 करोड़ रुपये का Vraj Iron and Steel का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 जून को ओपन हो जाएगा और 28 जून 2024 को क्लोज हो जाएगा। कंपनी की योजना पूरी तरह से फ्रेश इश्यू (नए शेयर) के जरिये फंड जुटाने की है। आईपीओ की टोटल इश्यू साइज 8,260,870 शेयरों की है।

Vraj Iron and Steel IPO का प्राइस बैंड 195- 207 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आईपीओ की लॉट साइज 72 शेयरों की है। ऐसे में किसी भी रिटेल निवेशक को Vraj Iron and Steel IPO में निवेश करने के लिए कम से कम 14,904 रुपये का निवेश करना होगा। एक निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट/ 936 शेयर खरीद सकता है।

Also Read: Hyundai Motors IPO: अप्लाई करने से पहले जान लें 14 बड़े रिस्क, जल्द आ सकता है रिकॉर्ड तोड़ने वाला आईपीओ

Vraj Iron and Steel IPO अलॉटमेंट की तारीख 1 जुलाई 2024 है। शेयर न अलॉट होने की स्थिति में निवेशकों के डीमैट अकाउंट में रिफंड 2 जुलाई को होगा। व्रज आय़रन एंड स्टील के आईपीओ की लिस्टिंग 3 जुलाई को हो सकती है।

3 मेनबोर्ड सेगमेंट के IPO की होगी लिस्टिंग

24 जून से लेकर 28 जून के बीच 3 मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ की लिस्टिंग होगी। डीडीई पाइपिंग सिस्टम (DEE Piping Systems IPO Listing) और एक्मे फिनट्रेड के आईपीओ की लिस्टिंग (Akme Fintrade IPO Listing) 26 जून 2024 को होगी।

28 जून 2024 को स्टेनली लाइफस्टाइल के आईपीओ की लिस्टिंग (Stanley Lifestyles IPO Listing) होगी।

First Published : June 22, 2024 | 1:45 PM IST