facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

स्विगी ला रही 11,327 करोड़ रुपये का IPO, भारत का छठा सबसे बड़ा इश्यू होगा

स्विग्गी का आईपीओ 6 नवंबर, 2024 को खुलेगा जिसका प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Last Updated- October 31, 2024 | 6:56 AM IST
Swiggy

प्रमुख फूड डिलिवरी एवं क्विक कॉमर्स फर्म स्विगी ने अपने 11,327 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में क्विक कॉमर्स से उसके कारोबार को रफ्तार मिलेगी।

कंपनी ने उम्मीद जताई है कि क्विक कॉमर्स अगले पांच साल में उसके फूड डिलिवरी कारोबार को पीछे छोड़ देगा। फिलहाल प्रोसस और सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी का क्विक कॉमर्स कारोबार उसके फूड डिलिवरी कारोबार का 40 फीसदी है।

कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, ‘क्विक कॉमर्स कारोबार का दायरा काफी बड़ा है और वह फूड डिलिवरी बाजार के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए यह मानना बिल्कुल उचित है कि वह अगले पांच साल में फूड डिलिवरी कारोबार को पीछे छोड़ देगा।’ वह कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की घोषणा के अवसर पर बोल रहे थे।

कंपनी 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी

अगर सबकुछ ठीक रहा तो स्विगी का आईपीओ भारत का छठा सबसे बड़ा और ह्युंडै मोटर इंडिया के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इस आईपीओ के तहत कंपनी 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी जबकि मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए 17.5 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे।

कंपनी का आईपीओ 6 नवंबर, 2024 को खुलेगा जिसका मूल्य दायरा 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर स्विगी का मूल्यांकन करीब 87,300 करोड़ रुपये होता है। स्विगी की प्रमुख प्रतिस्पर्धी कंपनी जोमैटो का मौजूदा बाजार मूल्यांकन 2.2 लाख करोड़ रुपये है।

स्विगी आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाली रकम का उपयोग अपने डार्क स्टोर नेटवर्क के विस्तार में करेगी। इसके अलावा प्रौद्योगिकी एवं क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, ब्रांड मार्केटिंग और कारोबार के विस्तार के लिए भी निवेश करने की योजना है। कंपनी अपने क्विक कॉमर्स कारोबार में 1,178.7 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह कंपनी द्वारा अपने आईपीओ दस्तावेज में दर्ज 982 करोड़ रुपये के मुकाबले अधिक है।

मजेटी ने कहा कि यह आईपीओ स्विगी के लिए एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव होगा। उन्होंने कहा, ‘इन वर्षों के
दौरान हमें तमाम ऐसे निवेशक और कर्मचारी मिले हैं जो कुछ बेहतरीन करने के सपने को साकार करने में हमारी मदद कर रहे हैं।’

इंस्टामार्ट के सीईओ अमिताभ झा ने कहा कि क्विक कॉमर्स अभी भी विकसित हो रहा है लेकिन उसमें लोगों की भागीदारी का स्तर काफी अधिक है। उन्होंने कहा, ‘क्विक कॉमर्स काफी व्यापक श्रेणी है। इसके तहत आप महज 2 से 3 श्रेणियों को ही नहीं रख सकते। साथ ही इसमें लोगों की भागीदारी का स्तर किसी अन्य प्लेटफॉर्म के मुकाबले काफी अधिक है। अन्य श्रेणियों में खरीदारी करने का रुझान भी काफी अधिक होता है।’

मजेटी ने संकेत दिया कि जोमैटो की ही तरह स्विगी भी क्विक कॉमर्स श्रेणी में प्रयोग करने के दृष्टिकोण पर अमल करेगी। उन्होंने कहा कि इस श्रेणी में उभतरी उपभोक्ता पसंद के साथ लगातार नवाचार करने की जरूरत है।

मजेटी ने कहा, ‘इसके लिए प्रयोग काफी महत्त्वपूर्ण होगा। वास्तव में हमें पता नहीं होता है कि उपभोक्ता क्या चाहते हैं, वे कितनी तेज सेवाएं चाहते हैं और यह कारोबार कितना टिकाऊ है। इसलिए सभी प्रतिभागी नई श्रेणी के लॉन्च के साथ प्रयोग जारी रखेंगे और हम भी ऐसा ही करेंगे। ‘

बहरहाल स्विगी गोपनीय आईपीओ फाइलिंग के साथ पूंजी बाजार में उतरने वाली पहली भारतीय कंपनी होगी। इस आईपीओ के तहत टेनसेंट, ऐक्सेल इंडिया और एपोलेटो एशिया सहित कंपनी के 10 निवेशकों द्वारा 6,828 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी।

First Published - October 30, 2024 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट