facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव: ECI ने जारी की वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें अपना नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीम

कमजोर बाजार में Stallion India IPO की मजबूत एंट्री, निवेशकों को हर स्टॉक पर 30 रुपये मुनाफा; ₹120 पर लिस्ट हुए शेयर

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। पब्लिक इश्यू को लगभग 188 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Last Updated- January 23, 2025 | 10:30 AM IST
Atlanta Electricals IPO:

Stallion India IPO Listing: निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन देते हुए स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स आईपीओ के शेयर गुरुवार (23 जनवरी) को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के शेयर ₹120 पर लिस्ट हुए, जो ₹90 के इश्यू प्राइस से 33% ज्यादा है।

बीएसई (BSE) पर भी कंपनी के शेयर ₹120 के भाव पर लिस्ट हुए, जो प्राइस बैंड के अपर एन्ड की तुलना में 33% ज्यादा है। इस हिसाब से स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स आईपीओ (Stallion India IPO) के लिए अप्लाई करने वाले निवेशकों को हर शेयर पर 30 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला है।

कितना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। पब्लिक इश्यू को लगभग 188 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस मजबूत मांग का नेतृत्व नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) और क्वालिफाइड निवेशकों ने किया। हालांकि रिटेल निवेशक ने भी अच्छा रिस्पांस दिखाया।

स्टैलियन इंडिया आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 16 जनवरी को खुला था और 20 जनवरी को बंद हो गया था। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिये करीब 199.45 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इस ऑफर में कंपनी 1,78,58,740 नए शेयर जारी किए जबकि प्रमोटर शहजाद शेरीयर रुस्तमजी अपने 43,02,656 शेयर बिक्री के लिए रखे थे रहे हैं। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपते प्रति शेयर तय किया गया था।

ग्रे मार्केट से क्या मिल रहे थे संकेत?

स्टैलियन इंडिया आईपीओ (Stallion India IPO) ग्रे मार्केट में मजबूत लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। इश्यू का ग्रे मार्केट में प्रीमियम मंगलवार (21 जनवरी) को 48 रुपये चल रहा है। इसका मतलब है कि आईपीओ 138 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हो सकता है जो इश्यू प्राइस के अपर एन्ड 90 रुपये से 53.33% ज्यादा है।

First Published - January 23, 2025 | 10:20 AM IST

संबंधित पोस्ट