facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव: SIR के बाद निर्वाचन आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीम

Standard glass lining IPO की कमजोर बाजार में मजबूत एंट्री, ₹176 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को 26% मुनाफा

स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ (Standard Glass Lining IPO) के लिए अप्लाई करने वाले निवेशकों को हर शेयर पर 36 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला है।

Last Updated- January 13, 2025 | 10:15 AM IST

Standard glass lining IPO Listing: निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन देते हुए स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ के शेयर सोमवार (13 जनवरी) को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग के शेयर ₹172 पर लिस्ट हुए, जो ₹140 के इश्यू प्राइस से 23% ज्यादा है।

बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर ₹176 पर लिस्ट हुए, जो प्राइस बैंड के अपर एन्ड की तुलना में 26% ज्यादा है। स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ (Standard Glass Lining IPO) के लिए अप्लाई करने वाले निवेशकों को हर शेयर पर 36 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला है।

स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ (Standard Glass Lining IPO) सब्सक्राइब करने के लिए पिछले सोमवार (6 जनवरी) को खुला था और यह बुधवार (8 जनवरी) को बंद हो गया। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोक्रेजीस ने स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ को लॉन्ग टर्म आउटलुक के साथ सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी।

कितना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ?

स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ (Standard glass lining IPO) को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला था। आईपीओ को टोटल 185.48 गुना अप्लाई किया गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 2,05,02,558 शेयरों की पेशकश के बदले 3,80,27,56,032 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। आईपीओ को रिटेल सेगमेंट में 65.71 गुना, क्यूआईबी श्रेणी में 327.76 गुना और एनआईआई श्रेणी में 275.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

ग्रे मार्केट से कम भाव पर लिस्ट हुए शेयर

स्टैंर्डड गिलास लाइनिंग टेक्नॉलिजी आईपीओ (Standard glass lining IPO) ग्रे मार्केट में मजबूत लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा था। मगर पब्लिक इश्यू ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेतों से कम भाव पर लिस्ट हुआ है। आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियम सोमवार सुबह (13 जनवरी) को 50 रुपये चल रहा था और प्रति शेयर 35.71% के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा था। हालांकि, कंपनी के शेयर 176 रुपये पर लिस्ट हुए जो प्राइस बंद के अपर एंड की तुलना में 26% ज्यादा है।

First Published - January 13, 2025 | 10:05 AM IST

संबंधित पोस्ट