facebookmetapixel
Corporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझेंनए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखा

Standard glass lining IPO की कमजोर बाजार में मजबूत एंट्री, ₹176 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को 26% मुनाफा

स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ (Standard Glass Lining IPO) के लिए अप्लाई करने वाले निवेशकों को हर शेयर पर 36 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला है।

Last Updated- January 13, 2025 | 10:15 AM IST

Standard glass lining IPO Listing: निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन देते हुए स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ के शेयर सोमवार (13 जनवरी) को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग के शेयर ₹172 पर लिस्ट हुए, जो ₹140 के इश्यू प्राइस से 23% ज्यादा है।

बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर ₹176 पर लिस्ट हुए, जो प्राइस बैंड के अपर एन्ड की तुलना में 26% ज्यादा है। स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ (Standard Glass Lining IPO) के लिए अप्लाई करने वाले निवेशकों को हर शेयर पर 36 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला है।

स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ (Standard Glass Lining IPO) सब्सक्राइब करने के लिए पिछले सोमवार (6 जनवरी) को खुला था और यह बुधवार (8 जनवरी) को बंद हो गया। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोक्रेजीस ने स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ को लॉन्ग टर्म आउटलुक के साथ सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी।

कितना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ?

स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ (Standard glass lining IPO) को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला था। आईपीओ को टोटल 185.48 गुना अप्लाई किया गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 2,05,02,558 शेयरों की पेशकश के बदले 3,80,27,56,032 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। आईपीओ को रिटेल सेगमेंट में 65.71 गुना, क्यूआईबी श्रेणी में 327.76 गुना और एनआईआई श्रेणी में 275.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

ग्रे मार्केट से कम भाव पर लिस्ट हुए शेयर

स्टैंर्डड गिलास लाइनिंग टेक्नॉलिजी आईपीओ (Standard glass lining IPO) ग्रे मार्केट में मजबूत लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा था। मगर पब्लिक इश्यू ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेतों से कम भाव पर लिस्ट हुआ है। आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियम सोमवार सुबह (13 जनवरी) को 50 रुपये चल रहा था और प्रति शेयर 35.71% के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा था। हालांकि, कंपनी के शेयर 176 रुपये पर लिस्ट हुए जो प्राइस बंद के अपर एंड की तुलना में 26% ज्यादा है।

First Published - January 13, 2025 | 10:05 AM IST

संबंधित पोस्ट