आईपीओ

Shreeji Shipping IPO की 7% प्रीमियम पर एंट्री, लेकिन GMP उम्मीदों से कम; ₹272 पर लिस्ट हुए शेयर

Shreeji Shipping IPO: श्रीजी शिपिंग के लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमान से कम रही। लिस्ट होने से पहले श्रीजी शिपिंग के नॉन-लिस्टेड शेयर 286 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 26, 2025 | 11:02 AM IST

Shreeji Shipping Global IPO listing today: लॉजिस्टिक्स कंपनी श्रीजी शिपिंग के शेयरों ने मंगलवार (26 अगस्त) को दलाल स्ट्रीट पर पॉजिटिव शुरुआत के साथ लिस्ट हो गए। कंपनी का शेयर एनएसई पर 270 रुपये पर खुला। यह 252 रुपये के अपर प्राइस बैंड के मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद शेयर लिस्टिंग प्राइस से 2.4 प्रतिशत गिरकर 263.5 रुपये पर आ गया।

श्रीजी शिपिंग आईपीओ (Shreeji Shipping) बीएसई पर इश्यू प्राइस से 7.9 प्रतिशत ऊपर 271.85 रुपये पर खुला। लिस्टिंग के बाद शेयर लिस्टिंग प्राइस से 3.2 प्रतिशत ऊपर 263 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि, श्रीजी शिपिंग के लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमान से कम रही। अनधिकृत बाज़ारों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, लिस्ट होने से पहले श्रीजी शिपिंग के नॉन-लिस्टेड शेयर 286 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 252 रुपये के इश्यू प्राइस से 34 रुपये या 13.5 प्रतिशत अधिक था।

यह भी पढ़ें: Gem Aromatics IPO Listing: सपाट लि​स्टिंग के बाद शेयरों ने दिखाई तेजी, शुरुआती 30 मिनट में 7% तक उछले

Shreeji Shipping IPO details

श्रीजी शिपिंग के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था। पब्लिक इश्यू को 58 गुना से ज़्यादा सब्सक्राइब किया गया था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व हिस्से को 110.4 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) को 72.7 गुना और खुदरा निवेशकों के हिस्से को 21.92 गुना सब्सक्राइब किया गया था। श्रीजी शिपिंग का 410.7 करोड़ का आईपीओ पूरी तरह से 1.63 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था। इसमें ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल नहीं था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 252 रुपये तय किया था है।

First Published : August 26, 2025 | 10:37 AM IST