Senco Gold IPO: कोलकाता की ज्वैलरी रिटेलर कंपनी सेनको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Limited) का आज यानी 4 जुलाई को आईपीओ खुल रहा है। जो निवेशक इस इश्यू में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं उनके लिए ये खबर काम की हो सकती है।
आइए, जानते हैं Senco Gold IPO के बारे में:
Senco Gold का IPO 4 जुलाई को खुलेगा और 6 जुलाई को बंद हो जाएगा। इस इश्यू का प्राइस बैंड 301-307 रुपए है। सेनको गोल्ड के इश्यू का लॉट साइज 47 शेयरों है। रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए 14,899 रुपए लगाने होंगे। बता दें कि रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट खरीद सकते हैं जिसकी वैल्यू 1,93,687 होगी।
वहीं, कंपनी का एंकर बुक 3 जुलाई को खुला था। कंपनी ने एंकर बुक से कुल 121.49 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
जिन निवेशकों ने Senco Gold में निवेश किया है उनमें निप्पॉन लाइफ इंडिया, व्हाइटओक कैपिटल, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी,ज्यूपिटर इंडिया फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, टेम्प्ल्टन इंडिया वैल्यू फंड, BNP पारिबा आर्बिट्राज-ODI, सोसाइटे जेनराली, अशोका व्हाइटओक, इमर्जिंग मार्केट्स ट्रस्ट, सुंदरम म्यूचुअल फंड और एलारा इंडिया ऑपर्च्यूनिटीज शामिल हैं।
बताते चलें कि कंपनी ने अपर प्राइस बैंड यानि 317 रुपए के हिसाब से 38.32 लाख इक्विटी शेयर का अलॉटमेंट किया है।
यह इश्यू 405 करोड़ रुपये का है। इसमें से 270 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है जबकि 135 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है। ऑफर फॉर सेल से जुटाई गई पूरी राशि SAIF पार्टनर्स इंडिया IV के पास जाएगी। कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि में से 196 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी का कहना है कि शेष राशि जनरल कॉरपोरेट कामकाज के लिए जुटाई जा रही है।
सेनको गोल्ड का मुख्यालय पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है। यह कंपनी पिछले पांच दशकों से अधिक समय से सोने, हीरे, चांदी और प्लैटिनम की ज्वैलरी बनाने और बेचने का काम करती है। इस कंपनी का बिजनेस 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 96 शहरों और कस्बों में 136 शोरूम है। कंपनी का लगभग 85 प्रतिशत रेवेन्यू गोल्ड ज्वैलरी से आता है। वहीं, लगभग 10 फीसदी राजस्व हीरे के आभूषणों से आता है।