बाजार

Senco Gold IPO: 405 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड हुआ फिक्स

यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 4 जुलाई को खुलेगा और 6 जुलाई को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशक बोली 3 जुलाई को होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 29, 2023 | 3:58 PM IST

Senco Gold IPO: पूर्वी भारत की आभूषण खुदरा श्रृंखला सेन्को गोल्ड (Senco Gold)ने अपनी 405 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 301-317 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 4 जुलाई को खुलेगा और 6 जुलाई को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशक बोली 3 जुलाई को होगी।

शेयरों का अलॉटमेंट 11 जुलाई को फाइनल होगा, जबकि शेयरों का क्रेडिट 13 जुलाई को होगा। शेयर 14 जुलाई को एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। ऊपरी मूल्य बैंड पर, कंपनी का मूल्य 2,460 करोड़ रुपये है।

इस इश्यू में 270 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू और इसके प्रमोटर SAIF पार्टनर्स इंडिया IV लिमिटेड द्वारा 135 करोड़ रुपये तक की बिक्री का ऑफर शामिल है। SAIF पार्टनर्स की फर्म में 19.23 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

196 करोड़ रुपये के नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग फर्म की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।
मार्च 2023 तक, कंपनी की टोटल वर्किंग कैपिटल मंजूरी सीमा 2,073 करोड़ रुपये है।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस इश्यू के प्रमुख प्रबंधक हैं।

FY23 के लिए, सेंको ने एक साल पहले के 3,534.64 करोड़ रुपये के मुकाबले 4,077.40 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि वर्ष के लिए इसका नेट प्रॉफिट पिछले साल के 129.10 करोड़ रुपये के मुकाबले 158.48 करोड़ रुपये रहा।

First Published : June 29, 2023 | 12:32 PM IST