आईपीओ

Emcure Pharma: बेच दें या होल्ड करें शेयर? जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओवरसब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग गेन दिखाता है कि निवेशकों में एमक्योर के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और अंतरराष्ट्रीय पहुंच को लेकर मजबूत विश्वास है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 10, 2024 | 5:08 PM IST

शार्क टैंक इंडिया की जज और ‘Phar-Maa’ के नाम से मशहूर नमिता थापर (Namita Thapar) की कंपनी एमक्योर फार्मा के आईपीओ (Emcure Pharma IPO) ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE पर 1325.05 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस 1008 रुपये की तुलना में 31.45 प्रतिशत ज्यादा है।

बाजार में लिस्ट होने के बाद एमक्यूर फार्मा के शेयर (Emcure Pharma Share) 1,383.65 रुपये तक चले गए, जो लिस्टिंग प्राइस से भी 5.2 प्रतिशत ज्यादा है।

आईपीओ को निवेशकों से मिला था जोरदार रिस्पांस

बता दें कि एमक्योर फार्मा के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था और इसे 67.87 गुना बुक किया गया था। आईपीओ के रिटेल निवेशकों (RII) के हिस्से को 7.36 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के हिस्से को 49.32 गुना जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIB) कैटिगरी को 191.24 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओवरसब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग गेन दिखाता है कि निवेशकों में एमक्योर के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और अंतरराष्ट्रीय पहुंच को लेकर मजबूत विश्वास है।

‘1200 रुपये का स्टॉपलॉस रख शेयर को करें होल्ड’

स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड की वेल्थ प्रमुख शिवानी न्याति ने कहा, ”एमक्योर फार्मा (Emcure pharma) का लिस्टिंग प्रदर्शन पॉजिटिव रहा है और यह प्री-लिस्टिंग की उम्मीदों के अनुरूप है। निवेशकों का निवेश के लिए मजबूत रिस्पांस और लिस्टिंग गेन कंपनी की भविष्य की क्षमता में उनके विश्वास को दर्शाता है।”

उन्होंने कहा, ”फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री के भीतर कई तरह के जोखिम होते है। इसलिए निवेशकों को लगातार शेयर के प्रदर्शन की निगरानी करने पड़ती है। हमारा मानना है कि निवेशक 1200 रुपए के भाव पर स्टॉपलॉस (Stop loss) रखकर शेयर को होल्ड कर सकते हैं।”

आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स में प्रमुख फंडामेंटल रिसर्च (इन्वेस्टमेंट सर्विसेज) नरेंद्र सोलंकी ने कहा, ”एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स ने रिसर्च के क्षेत्र में कदम रखा है और दुनिया भर में कई चिकित्सीय क्षेत्रों में फार्मास्युटिकल उत्पादों का विकास, उत्पादन और मार्केट किया है।”

उन्होंने कहा, ”कंपनी के नए इनोवेटिव प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, दुनिया भर में सफल उपस्थिति और अनुसंधान एवं विकास (रिसर्च एंड डेवेलपमेंट) बेस को ध्यान में रखते हुए निवेशक एमक्योर फार्मा के शेयर को होल्ड कर सकते हैं।”’

First Published : July 10, 2024 | 4:54 PM IST