facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Sebi का एक्शन! IPO प्राइस बैंड बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने वाले तीन मर्चेन्ट बैंकरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

माधबी पुरी बुच ने शुक्रवार को कहा कि पूंजी बाजार नियामक को इस तरह की गतिविधियों का पता चला है। उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

Last Updated- January 19, 2024 | 4:45 PM IST
Gone are the days of the gray market! Preparation to start trading in IPO before listing: SEBI ग्रे मार्केट के लद गए दिन! लिस्टिंग से पहले IPO में ट्रेडिंग शुरू करने की तैयारी: SEBI

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) को तीन मर्चेंट बैंकर के शेयर बिक्री के दौरान सब्सक्रिप्शन बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की गतिविधियों में शामिल होने का पता चला है।

सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने शुक्रवार को कहा कि पूंजी बाजार नियामक को इस तरह की गतिविधियों का पता चला है। उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

यहां निवेश बैंकर के समूह की तरफ से आयोजित वार्षिक सम्मेलन में बुच ने कहा कि सेबी को ऐसे मामलों की भी जानकारी मिली है जहां कुछ निर्दोष लोगों के खातों का नियंत्रण लेकर शेयर बाजार में कारोबार किया जाता है। ये वे लोग होते हैं, जो नहीं चाहते कि उन्होंने जो कारोबार किया, उसका पता किसी को चले।

बुच ने कहा, ‘‘अधिक संख्या में अभिदान का आभास देने के लिए आईपीओ आवेदन संख्या को बढ़ाने की प्रवृत्ति भी है’’ सेबी के पास इस बारे में आंकड़े तथा सबूत हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम ऐसी गतिविधयों को देख रहे हैं… जिसमें मर्चेंट बैंकर शामिल पाए गए हैं…बार-बार ऐसी गड़बडी में नाम सामने आते हैं। इसलिए निवेशकों के हित में हमें नीति की समीक्षा के साथ-साथ प्रवर्तन कार्रवाई दोनों शुरू करने की जरूरत होगी।’’

बुच की ओर से ये टिप्पणियां आईपीओ के लिए आवेदनों की संख्या में भारी उछाल के बीच आई हैं। कई कंपनियों के आईपीओ को लेकर निवेशकों की बहुत अधिक मांग देखी गयी है। अधिक आवेदन आने और निवेशकों की ज्यादा मांग से आम तौर पर संबंधित कंपनी का आईपीओ प्राइस बैंड के मुकाबले काफी बढ़त के साथ सूचीबद्ध होता है।

(पीटीआई-भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - January 19, 2024 | 4:45 PM IST

संबंधित पोस्ट