आईपीओ

Jyoti CNC Automation का प्राइस बैंड तय, होगा 2024 में लिस्ट होने वाला पहला IPO; जानें डिटेल

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लगभग 10 साल में दूसरी बार अपने शेयरों को सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 04, 2024 | 9:54 PM IST

गुजरात की ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 315-331 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

यह बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने वाला 2024 का पहला सार्वजनिक निर्गम भी होगा। कंपनी लगभग 10 साल में दूसरी बार अपने शेयरों को सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है।

आरंभिक दस्तावेजों के अनुसार, ज्योति सीएनसी का तीन दिन का आईपीओ 9 जनवरी को खुलकर 11 जनवरी को बंद होगा।

वहीं एंकर निवेशक निर्गम से एक दिन पहले 8 जनवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। इसमें कहा गया है कि निवेशक न्यूनतम 45 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकेंगे।

कंपनी को पिछले महीने आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिली थी। ज्योति सीएनसी ने इससे पहले 2013 में भी आईपीओ के माध्यम से धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में आवेदन किया था लेकिन बाद में उसने अपना विचार बदल दिया था।

आईपीओ के तहत कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं होगी।

First Published : January 4, 2024 | 9:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)