आईपीओ

Oswal Pumps IPO: ओसवाल पंप्स के आईपीओ को मिली 1.6 गुना बोली, HNI निवेशकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया

कंपनी ‘ओसवाल’ ब्रांड के तहत सौर ऊर्जा से चलने वाले और ग्रिड से जुड़े सबमर्सिबल और मोनोब्लॉक पंप और इलेक्ट्रिक मोटर बनाती है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 16, 2025 | 11:00 PM IST

ओसवाल पंप्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को 1.6 गुना आवेदन मिले। पात्र अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने 27 फीसदी, धनाढ्य निवेशकों ने 4.5 गुना और खुदरा निवेशकों ने 1.1 गुना आवेदन किए। ओसवाल पंप्स ने अपने आईपीओ से पहले पिछले सप्ताह एंकर निवेशकों से 416 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ का कीमत दायरा 584 से 614 रुपये प्रति शेयर है। यह आईपीओ मंगलवार को बंद होगा। 1,387 करोड़ रुपये के आईपीओ में 890 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 497 करोड़ रुपये का ओएफएस है।

कंपनी ‘ओसवाल’ ब्रांड के तहत सौर ऊर्जा से चलने वाले और ग्रिड से जुड़े सबमर्सिबल और मोनोब्लॉक पंप और इलेक्ट्रिक मोटर बनाती है। कंपनी ने 2003 में कम गति वाले मोनोब्लॉक पंपों का निर्माण करते हुए परिचालन शुरू किया था। पिछले कुछ वर्षों में इसने ग्रिड से जुड़े हाई-स्पीड मोनोब्लॉक पंप, ग्रिड से जुड़े सबमर्सिबल पंप और इलेक्ट्रिक मोटर बनाने के लिए अपने परिचालन का विस्तार किया।

First Published : June 16, 2025 | 10:37 PM IST