Representative Image
Upcoming IPO: 28 जुलाई से शुरू हो रहा हफ्ता शेयर बाजार में IPO के नजरिए से काफी एक्टिव रहने वाला है। इस हफ्ते कुल 14 कंपनियां अपने IPO लेकर आ रही हैं, जिनमें से 5 मेनबोर्ड के हैं और बाकी SME सेगमेंट के। वहीं, 11 कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट भी होंगे।
1. उमिया मोबाइल IPO
यह ₹24.88 करोड़ का इश्यू है। यह 28 जुलाई को खुलेगा और 30 जुलाई को बंद होगा। शेयर की कीमत ₹66 तय की गई है और 2000 शेयरों का लॉट होगा। लिस्टिंग 4 अगस्त को BSE SME पर होगी।
2. रेपोनो IPO
₹26.68 करोड़ का यह इश्यू भी 28 जुलाई को खुलेगा और 30 जुलाई को बंद होगा। प्राइस बैंड ₹91-96 प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 शेयर है। लिस्टिंग 4 अगस्त को BSE SME पर होगी।
3. केटेक्स फैब्रिक्स IPO
इसका साइज ₹69.81 करोड़ है। इश्यू 29 जुलाई से 31 जुलाई तक खुलेगा। प्राइस बैंड ₹171-180 और लॉट साइज 800 शेयर है। लिस्टिंग 5 अगस्त को NSE SME पर हो सकती है।
4. आदित्य इंफोटेक IPO (मेनबोर्ड)
₹1300 करोड़ का यह बड़ा इश्यू 29 जुलाई को खुलेगा और 31 जुलाई को बंद होगा। प्राइस बैंड ₹640-675 और लॉट साइज 22 शेयर है। लिस्टिंग 5 अगस्त को BSE और NSE दोनों पर होगी।
5. लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस IPO (मेनबोर्ड)
यह ₹254.26 करोड़ का इश्यू है जो 29 से 31 जुलाई तक खुलेगा। प्राइस बैंड ₹150-158 और लॉट साइज 94 शेयर है। लिस्टिंग 5 अगस्त को BSE और NSE पर होगी।
6. एनएसडीएल IPO (मेनबोर्ड)
सबसे बड़ा इश्यू ₹4011.60 करोड़ का है जो 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुलेगा। शेयर की कीमत ₹760-800 रखी गई है। लॉट साइज 18 शेयर है। लिस्टिंग 6 अगस्त को BSE पर होगी।
7. टैकॉन नेटवर्क्स, मेहुल कलर्स, बी.डी. इंडस्ट्रीज, एमएंडबी इंजीनियरिंग, श्री लोटस डिवेलपर्स, रेनॉल पॉलीकेम, कैश योर ड्राइव मार्केटिंग और फ्लाइसबीएस एविएशन जैसी कंपनियां भी अपने SME और मेनबोर्ड IPO इसी हफ्ते लॉन्च करेंगी।
28 जुलाई: Savy Infra (NSE SME), Swastika Castal (BSE SME)
29 जुलाई: Monarch Surveyors (BSE SME)
30 जुलाई: TSC India (NSE SME), GNG Electronics और Indiqube Spaces (BSE/NSE)
31 जुलाई: Brigade Hotel Ventures (BSE/NSE)
1 अगस्त: Shanti Gold International (BSE/NSE), Patel Chem Specialities, Shree Refrigerations (BSE SME), Sellowrap Industries (NSE SME)
निवेशकों के पास इस हफ्ते कई नए IPO में पैसे लगाने का मौका रहेगा। खासतौर पर NSDL जैसे बड़े इश्यू की वजह से बाजार में उत्साह देखने को मिल सकता है।