आईपीओ

Netweb Technologies IPO: सर्वर कंपनी के आईपीओ अलॉटमेंट की आज डेट, इन्वेस्टर्स ऐसे चेक करें स्टेटस

Netweb Technologies IPO की लिस्टिंग 27 जुलाई 2023 को BSE और NSE दोनों पर हो सकती है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 24, 2023 | 11:35 AM IST

घरेलू सर्वर बनाने वाली कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड (Netweb Technologies IPO) के IPO का आज यानी 24 जुलाई को अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट होने के बाद निवेशक अपना अलॉटमेंट चेक कर सकेंगे। जैसे ही अलॉटमेंट फाइनल हो जाएगा Netweb Technologies India Limited के ऑप्शन ऑफिशियल साइट पर देखे जा सकेंगे।

17 जुलाई को ओपन हुए Netweb Technologies IPO को 90 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया। IPO 3 दिन के लिए ओपन हुआ था यानी निवेशकों ने 19 जुलाई तक बोली लगाई। ऐसे में जिन निवेशकों ने इसपर दांव लगाया था उनके लिए आज का दिन महत्वपूर्ण होने वाला है। कंपनी का IPO खुलने वाला है।

बता दें कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की लिस्टिंग 27 जुलाई 2023 को होगी। आईपीओ BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे।

कंपनी ने इश्यू प्राइस 475 से 500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है यानी यह इसका प्राइस बैंड था और इसका लक्ष्य इस इश्यू से 631 करोड़ रुपये जुटाने का था। कंपनी को 3 दिनों के भीतर 90.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिले।

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIB) के लिए रिजर्व्डस कोटा को 220.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो 10 साल से भी ज्यादा समय में इस कैटेगरी के निवेशकों द्वारा सबसे अधिक है। गैर-संस्थागत बोलीदाताओं (non-institutional bidders-NIIs) के हिस्से को 83.21 गुना बुक किया गया और रिटेल इन्वेस्टर्स के अलॉटमेंट को 19.48 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि कर्मचारियों के हिस्से को 55.92 गुना बोलियां मिलीं।

Also Read: Yatharth Hospitals ने IPO की घोषणा की, 490 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

सर्वर कंपनी Netweb Technologies का आज GMP प्रीमियम 368 रुपये

विश्लेषकों ने बताया कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 368 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 368 रुपये है, जो वीकेंड पर पब्लिक इश्यू से 8 रुपये ज्यादा है। इससे संकेत मिलता है कि ग्रे मार्केट IPO को लेकर अत्यधिक उत्साहित है और उम्मीद करता है कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ की लिस्टिंग प्राइस लगभग 868 रुपये (500 + 368) रुपये होगा, जो कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज IPO प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर ​​से 75 फीसदी अधिक है।

कैसे चेक करें IPO अलॉटमेंट?

जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए दांव लगाया था, वे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अपने अलॉटमेंट का स्टेटस देख सकते हैं।

स्टेटस चेक करने के लिए इन्वेस्टर्स कुछ इस तरह साइट पर विजिट कर सकते हैंः
ऑफिशियल साइट पर पहुंचने के बाद सबसे पहले निवेशकों को Netweb Technologies IPO सिलेक्ट करना होगा। जिसके बाद Netweb Technologies IPO अप्लीकेशन नंबर सिलेक्ट करना होगा।

इसके बाद इन्वेस्टर्स को PAN (पैन) डिटेल शेयर करना होगा।

इतना करने के बाद ‘I’m not the robot’ पर मार्क करना होगा पिस सबमिट पर क्लिक।

Also Read: Drone Destination के IPO की हुई NSE में लिस्टिंग, लग गया लोअर सर्किट

निवेशक अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए Link Intime के ऑनलाइन पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं-

निवेशक इश्यू के रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम (https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html) के ऑनलाइन पोर्टल पर भी अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

साइट पर जाने के बाद सर्च बार में Netweb Technologies IPO को सिलेक्ट करना होगा।

इसके बाद पैन डिटेल भरना होगा। पैन डिटेल भरने के बाद जैसे ही सर्च करेंगे वैसे ही अलॉटमेंट स्टेटस आपको मिल जाएगा।

ध्यान रहे, सबमिट करने से पहले अप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट नंबर या पैन आईडी और कैप्चा सही-सही भरें।

जानें Netweb Technologies के बारे में

कंपनी की ऑपरेशन इनकम वित्त वर्ष 2021-22 में 73 फीसदी बढ़कर 247.03 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉपिट बढ़कर 22.45 करोड़ रुपये हो गया। 27 जुलाई को कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं।

Also Read: boAt IPO: इस साल नहीं आएगा बोट का IPO, कंपनी के पास है पर्याप्त पूंजी

First Published : July 24, 2023 | 11:32 AM IST