facebookmetapixel
Dividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुखडिफेंस सेक्टर में 1 लाख स्टार्टअप्स की जरूरत, अधिग्रहण प्रक्रिया तेज करने की सलाह: राजिंदर भाटियादोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस क्लेम में 15% का उछाल, EV लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा: रिपोर्टभावनगर पहुंचे PM मोदी, ₹34,200 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ; कांग्रेस पर साधा निशानाFlipkart Minutes और Bigbasket ने क्विक कॉमर्स में बढ़ाई रफ्तार, आईफोन-17 अब मिनटों में

Manba Finance के IPO ने निवेशकों को किया मालामाल, 25% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

Manba Finance के IPO को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था। आईपीओ को कुलमिलाकर 224.05 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Last Updated- September 30, 2024 | 10:50 AM IST
Saatvik Green Energy IPO

Manba Finance IPO listing: स्टॉक मार्केट में कमजोर सेंटीमेंट के बावजूद मनबा फाइनेंस के आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई।

बीएसई (BSE) पर मनबा फाइनेंस (Manba Finance) के शेयर सोमवार को 150 रुपये पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ के 120 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, एनएसई (NSE) पर मनबा फाइनेंस के शेयर 20.83 प्रतिशत के प्रीमियम पर 145 रुपये पर लिस्ट हुए।

इस शानदार लिस्टिंग के साथ, जिन निवेशकों को आईपीओ (IPO) में कंपनी के शेयर अलॉट हुए थे, उन्हें लगभग 30 रुपये या 25 प्रतिशत का सीधा प्रॉफिट मिला है।

ग्रे मार्केट के रुझानों से थोड़ी कम रहा लिस्टिंग प्राइस

हालांकि, लिस्टिंग ग्रे मार्केट के रुझानों से थोड़ी कम रही। ग्रे मार्केट में मनबा फाइनेंस के गैर-लिस्टेड शेयर 23 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे, जो आईपीओ के इश्यू प्राइस 120 रुपये से 27.5 प्रतिशत ज्यादा बनता है।

कंपनी का 150.84 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 सितंबर से 25 सितंबर तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला था। आईपीओ की कीमत 114-120 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी।

आईपीओ को निवेशकों से मिला था जोरदार रिस्पांस

Manba Finance के IPO को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था। आईपीओ को कुलमिलाकर 224.05 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ को प्रस्ताव पर 87.99 लाख शेयरों के मुकाबले 197.14 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं थी।

रिटेल निवेशकों के हिस्से को 143.95 गुना की सबसे ज्यादा बोलियां मिली थी। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के हिस्से को 511.62 गुना बुक किया गया था। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) का कोटा 148.55 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कंपनी कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

कंपनी इस IPO से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग अपनी पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी। Manba Finance IPO के लिए Link Intime India रजिस्ट्रार है और Hem Securities इस पब्लिक इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

First Published - September 30, 2024 | 10:43 AM IST

संबंधित पोस्ट