facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Manba Finance के IPO ने निवेशकों को किया मालामाल, 25% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

Manba Finance के IPO को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था। आईपीओ को कुलमिलाकर 224.05 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Last Updated- September 30, 2024 | 10:50 AM IST
Bharat Coking Coal IPO

Manba Finance IPO listing: स्टॉक मार्केट में कमजोर सेंटीमेंट के बावजूद मनबा फाइनेंस के आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई।

बीएसई (BSE) पर मनबा फाइनेंस (Manba Finance) के शेयर सोमवार को 150 रुपये पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ के 120 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, एनएसई (NSE) पर मनबा फाइनेंस के शेयर 20.83 प्रतिशत के प्रीमियम पर 145 रुपये पर लिस्ट हुए।

इस शानदार लिस्टिंग के साथ, जिन निवेशकों को आईपीओ (IPO) में कंपनी के शेयर अलॉट हुए थे, उन्हें लगभग 30 रुपये या 25 प्रतिशत का सीधा प्रॉफिट मिला है।

ग्रे मार्केट के रुझानों से थोड़ी कम रहा लिस्टिंग प्राइस

हालांकि, लिस्टिंग ग्रे मार्केट के रुझानों से थोड़ी कम रही। ग्रे मार्केट में मनबा फाइनेंस के गैर-लिस्टेड शेयर 23 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे, जो आईपीओ के इश्यू प्राइस 120 रुपये से 27.5 प्रतिशत ज्यादा बनता है।

कंपनी का 150.84 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 सितंबर से 25 सितंबर तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला था। आईपीओ की कीमत 114-120 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी।

आईपीओ को निवेशकों से मिला था जोरदार रिस्पांस

Manba Finance के IPO को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था। आईपीओ को कुलमिलाकर 224.05 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ को प्रस्ताव पर 87.99 लाख शेयरों के मुकाबले 197.14 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं थी।

रिटेल निवेशकों के हिस्से को 143.95 गुना की सबसे ज्यादा बोलियां मिली थी। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के हिस्से को 511.62 गुना बुक किया गया था। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) का कोटा 148.55 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कंपनी कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

कंपनी इस IPO से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग अपनी पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी। Manba Finance IPO के लिए Link Intime India रजिस्ट्रार है और Hem Securities इस पब्लिक इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

First Published - September 30, 2024 | 10:43 AM IST

संबंधित पोस्ट