facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

Laxmi Dental IPO सब्सक्राइब करने के लिए खुला, GMP से मजबूत लिस्टिंग के संकेत, दांव लगाए या नहीं; ये है ब्रोकरेज की राय

लक्ष्मी डेंटल भारत की एक प्रमुख एंड-टू-एंड डेंटल प्रोडक्ट कंपनी है। कंपनी कस्टमाइज्ड क्राउन और ब्रिज, डेंटल एलाइनर सॉल्यूशन्स और बच्चों के लिए डेंटल प्रोडक्ट्स बनाती है।

Last Updated- January 13, 2025 | 10:37 AM IST
Laxmi Dental IPO

Laxmi Dental IPO Open Today: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड (Laxmi Dental Limited) का आईपीओ सोमवार (13 जनवरी) से अप्लाई करने के लिए खुल गया है। यह कंपनी डेंटल प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी ने अपने 698 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 407 से 428 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ 13 जनवरी को खुल गया और यह 15 जनवरी को बंद होगा। कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिये 698 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग (bajaj broking) ने लक्ष्मी डेंटल आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

लक्ष्मी डेंटल भारत की एक प्रमुख एंड-टू-एंड डेंटल प्रोडक्ट कंपनी है। कंपनी कस्टमाइज्ड क्राउन और ब्रिज, डेंटल एलाइनर सॉल्यूशन्स और बच्चों के लिए डेंटल प्रोडक्ट्स बनाती है। फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, अपने सहायक बिजनेस बिजडेंट डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश, और पूंजीगत खर्चों को पूरा करने के लिए करेगी।

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 0.32 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू का संयोजन है जिसका कुल वैल्यू 138 करोड़ रुपये है। आईपीओ के तहत 1.31 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) भी शामिल है, जिसकी कुल वैल्यू 560.06 करोड़ रुपये है।

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम अच्छे लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। पब्लिक इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी सोमवार (13 जनवरी) को 160 रुपये प्रति शेयर चल रहा है।

Laxmi Dental IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं ?

ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग ने लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले तीन फाइनेंशियल ईयर 2021-22, 2022-23, 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू/नेट प्रॉफिट (लॉस) क्रमश: 138.07/ 17.08 करोड़ (लॉस), 163.84/4.45 करोड़ (लॉस) और 195.26/17.94 करोड़ रुपये (प्रॉफिट) रहा है। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2024 -25 के पहले छह महीनों में कंपनी की कमाई 117.90 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 18.20 करोड़ रुपये रहा।

ब्रोकरेज के अनुसार, यदि हम FY25 की सालाना आय का श्रेय इसके IPO के बाद पूरी तरह से कम भुगतान वाली इक्विटी पूंजी को देते हैं, तो आस्किंग प्राइस 64.65 के प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेश्यो से मेल खाता है। FY24 में कमाई के आधार पर P/E रेश्यो बढ़कर 130.87 हो गया है, जो दर्शाता है कि आईपीओ का प्राइस एग्रेसिव साइड पर है। ऐसे में लॉन्ग टर्म लिहाज से निवेश करने के इच्छुक निवेशक लक्ष्मी डेंटल आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Laxmi Dental IPO Size

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 0.32 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू का संयोजन है जिसका कुल वैल्यू 138 करोड़ रुपये है। आईपीओ के तहत 1.31 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) भी शामिल है, जिसकी कुल वैल्यू 560.06 करोड़ रुपये है।

लक्ष्मी डेंटल ने अपने फ्रेश इश्यू का साइज घटाकर ₹138 करोड़ कर दिया है, जबकि ओएफएस (Offer for Sale) को बढ़ाकर 1.31 करोड़ शेयर कर दिया गया है। इस बिक्री के जरिए प्रमोटर्स राजेश व्रजलाल खाखर, समीर कमलेश मर्चेंट और ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड समेत अन्य शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

Laxmi Dental IPO Lot Size

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का प्राइस बैंड 407 से 428 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 33 है। रिटेल निवेशकों इस आईपीओ के लिए कम से कम 14,124 रुपये लगाने होंगे। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए मिनिमम लॉट साइज 15 (495) है, जो 2,11,860 रुपये बनता है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए मिनिमम लॉट साइज 71 है। इसमें 2,343 शेयर शामिल हैं।

First Published - January 13, 2025 | 10:36 AM IST

संबंधित पोस्ट