facebookmetapixel
Gold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’

Krystal Integrated Services IPO allotment : आज अलॉट हो सकते हैं शेयर, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

निवेशक अपने क्रिस्टल इंटीग्रेटेड आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार की साइट पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Last Updated- March 19, 2024 | 2:44 PM IST
IPO

Krystal Integrated Services IPO Allotment: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ के लिए बोली लगानी की अवधि निवेशकों की मजबूत मांग के साथ 18 मार्च को समाप्त हो गई। निवेशकों का फोकस अब क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज आईपीओ के अलॉटमेंट पर टिका हुआ है जिसे आज फ़ाइनल रूप दिए जाने की उम्मीद है।

कंपनी का 300.13 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 मार्च को खुला और 18 मार्च को बंद हुआ। क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज आईपीओ (Krystal Integrated IPO) के अलॉटमेंट की तारीख 19 मार्च है और शेयरों के 21 मार्च को बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद है।

निवेशक अपने क्रिस्टल इंटीग्रेटेड आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार की साइट पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरतों, नई मशीनरी की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

कब लिस्ट होंगे शेयर ?

कंपनी के शेयर गुरुवार यानी 21 मार्च को शेयर बाजार में लिस्ट होने की संभावना है।

Krystal Integrated Services के IPO का ग्रे मार्केट प्राइस

बाजार के एक्सपर्ट्स के अनुसार, क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज आईपीओ का जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 72 रुपये प्रति शेयर है। इससे पता चलता है कि क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस 715 रुपये से 72 रुपये के ज्यादा के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।

कंपनी के बारे में-

साल 2000 में शुरू हुई क्रिस्टल इंटेग्रेटेड सर्विस लिमिटेड सुविधा संबंधी मैनेजमेंट प्रबंधन सर्विस प्रदान करती है। कंपनी हाउसकीपिंग, सेनिटाइजेशन, लैंडस्केपिंग, गार्डनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सर्विस, पेस्ट कंट्रोल, गोदाम प्रबंधन और हवाईअड्डा प्रबंधन जैसी अन्य सर्विस की एक बड़ी रेंज प्रदान करती हैं।

Krystal Integrated Services IPO : कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस ?

क्रिस्टल इंटेग्रेटेड सर्विस के IPO के लिए अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स अपने अलॉटमेंट स्टेस्ट को BSE की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन देख सकते हैं।

Krystal Integrated Services IPO : अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1.Krystal Integrated Services IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और कालाहरिधन ट्रेंड्ज़ के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

First Published - March 19, 2024 | 2:44 PM IST

संबंधित पोस्ट