JNK India IPO: अगर आप प्राइमरी मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज आपके लिए खास मौका है। हीटिंग उपकरण निर्माता जेएनके इंडिया ने आज (23 अप्रैल) अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया। हालांकि, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 22 अप्रैल को खुल गया था। जेएनके इंडिया ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले 22 अप्रैल को संस्थागत निवेशकों से 194.84 करोड़ रुपये जुटाए।
ये हैं संस्थागत निवेशक
गोल्डमैन सैक्स, एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड, नेटिक्सिस इंटरनेशनल फंड्स, कोटक म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, मिरे, डीएसपी म्यूचुअल फंड, एडलवाइस ट्रस्टीशिप, एलआईसी म्यूचुअल फंड, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ बीमा कंपनी सहित संस्थागत निवेशक ने एंकर बुक के माध्यम से कंपनी (JNK India) में निवेश किया।
जानें कब तक खुला रहेगा आईपीओ-
निवेशक 23 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 तक जेएनके इंडिया आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?
शेयरों का अलॉटमेंट 26 अप्रैल, 2024 तक होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी की योजना है कि बीएसई और एनएसई पर आईपीओ की लिस्टिंग 30 अप्रैल 2024 को हो जाए।
यह भी पढ़ें: Upcoming Ipo: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी का आ रहा है आईपीओ, जानें 54 करोड़ के आईपीओ की डिटेल्स
जानें प्राइस बैंड-
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 395 रुपये से 415 रुपये के बीच तय किया है। इसमें न्यूनतम लॉट साइज 36 शेयरों का है, जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम 14,940 रुपये का निवेश आवश्यक है।
कितने रुपये जुटाना चाहती है JNK India?
कंपनी आईपीओ के जरिए 649.47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें से 300 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाने का है। बाकी 349.47 करोड़ OFS (ऑफर फॉर सेल) के लिए आरक्षित हैं।
GMP से संकेत?
शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, जेएनके इंडिया लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं। जेएनके इंडिया के शेयर आज ग्रे मार्केट में 15 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea FPO: 10 रुपये में मिल रहा शेयर, दांव लगाने के लिए बचा है बस एक दिन
JNK India आईपीओ रजिस्ट्रार
लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को जेएनके इंडिया आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
क्या करती है JNK India?
कंपनी तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट्स जैसे प्रोसेस्ड इंडस्ट्रीज के लिए हीटिंग इक्विपमेंट बनाने का काम करती है। ये डिज़ाइन से लेकर इंस्टॉलेशन तक सब कुछ संभालती है। JNK India घरेलू और इंटरनेशनल दोनों मार्केट में सर्विस प्रोवाइड करता है।