facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Jana Small Finance Bank Listing: निवेशकों को किया निराश, इश्यू प्राइस के मुकाबले 4% डिस्काउंट पर लिस्ट

Jana Small Finance Bank के आईपीओ (IPO) को प्राइमरी मार्केट निवेशकों से मजबूत रिस्पांस मिला था और ऐसा ही बैंक के सब्सक्रिप्शन स्टेटस में देखा गया।

Last Updated- February 14, 2024 | 10:56 AM IST
Quality Power IPO

Jana Small Finance Bank IPO Listing: जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की शेयर बाजार में एंट्री फीकी रही और बैंक का स्टॉक BSE पर 396 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो 414 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 4.35 प्रतिशत कम है। इसके अलावा NSE पर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 4.35 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 396 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीओ (IPO) से 570 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 1.12 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल था, जो कुल मिलाकर 462 करोड़ था। बैंक ने अपने आईपीओ के जरिये 26.08 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ओएफएस) रखा था।

निवेशकों से मिला था मजबूत रिस्पांस

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Jana Small Finance Bank) के आईपीओ (IPO) को प्राइमरी मार्केट निवेशकों से मजबूत रिस्पांस मिला था और ऐसा ही बैंक के सब्सक्रिप्शन स्टेटस में देखा गया।

यह पढ़ें: Atmastco IPO: 15 फरवरी को खुलेगा IPO, दांव लगाने से पहले जान लें प्राइस बैंड समेत अन्य जरूरी डिटेल्स

बता दें कि जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ बुधवार 7 फरवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और शुक्रवार, 9 फरवरी को बंद हो गया था। इश्यू को इसके ऑफर साइज के मुकाबले 18.5 गुना बुक किया गया था।

अप्लाई करने के लिए जैसे ही बोलियां बंद होने के बाद से ही निवेशक जना स्मॉल वित्त बैंक आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, चार प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ लिस्ट होने के बाद निवेशकों के हाथ निराशा लगी है।

कितना था प्राइस बैंड ?

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का प्राइस बैंड 393-414 रुपये रखा गया था। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ के लिए बोली 7 फरवरी को खुली ठु और 9 फरवरी को बंद हुई। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ अलॉटमेंट 13 फरवरी को तय किया गया था।

यह पढ़ें: Entero Healthcare के IPO को 1.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

First Published - February 14, 2024 | 10:56 AM IST

संबंधित पोस्ट