facebookmetapixel
सिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभ

IPO Listing: विद्या वायर्स और एक्वस आईपीओ की बाजार में एंट्री, एक की सपाट लिस्टिंग; दूसरा 12% प्रीमियम पर लिस्ट

IPO Listing: विद्या वायर्स के शेयर दलाल स्ट्रीट पर बिना किसी लिस्टिंग प्रीमियम के कारोबार शुरू किया। कंपनी के शेयर एनएसई पर 52 रुपये पर लिस्ट हुए।

Last Updated- December 10, 2025 | 10:57 AM IST
Bharat Coking Coal IPO GMP

IPO Listing: विद्या वायर्स (Vidya Wires) और एक्वस लिमिटेड (Aequs ltd) के आईपीओ बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। दोनों आईपीओ की शुरुआत बाजार में फिकी रही और इश्यू सपाट रुख के साथ लिस्ट हुए।

गुजरात स्थित कॉपर और एल्युमीनियम वायर निर्माता कंपनी विद्या वायर्स के शेयर दलाल स्ट्रीट पर बिना किसी लिस्टिंग प्रीमियम के कारोबार शुरू किया। कंपनी के शेयर एनएसई पर 52 रुपये पर लिस्ट हुए। शेयर एनएसई पर 52.13 पर खुले, जो इश्यू प्राइस के बराबर है और शून्य प्रीमियम की शुरुआत को दर्शाता है।

यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों से नीचे रही। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले विद्या वायर्स के शेयर ग्रे मार्केट में ₹55.5 पर कारोबार कर रहे थे, जो इश्यू प्राइस से ₹3.5 या 6.7 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, विद्या वायर्स आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था। इश्यू को टोटल 19.93 गुना अप्लाई किया गया था। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) का हिस्सा 41.41 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 20.73 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 2.24 गुना बुक हुआ।

यह भी पढ़ें: Nephrocare Health IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला ₹871 करोड़ का ऑफर, पैसा लगाएं या नहीं? जानें ब्रोकरेज की राय

Aequs IPO की 12% प्रीमियम पर लिस्टिंग

एक्वस लिमिटेड के शेयर भी बुधवार को बाजार में अच्छी शुरुआत की। बीएसई पर कंपनी के शेयर 140 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 124 रुपये के मुकाबले 12.90 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। एनएसई पर भी शेयर 140 रुपये पर खुले। यह इश्यू प्राइस प्राइस के मुकाबले 12.90 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।

यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के संकेतों से प्रभावित नहीं हुई। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, डेब्यू से पहले एक्वस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में 164 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो इश्यू प्राइस 124 रुपये के मुकाबले 19.35 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।

आईपीओ को जबरदस्त मांग देखने को मिली और कुल मिलाकर 101.63 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, क्यूआईबी हिस्से का सब्सक्रिप्शन 120.92 गुना, एनआईआई श्रेणी का 80.62 गुना और खुदरा हिस्से का 78.05 गुना रहा।

First Published - December 10, 2025 | 10:38 AM IST

संबंधित पोस्ट