facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

IPO Calendar: मेनबोर्ड शांत, SME में हलचल! अगले हफ्ते ये चार कंपनियां लाएंगी IPO, निवेशकों के पास सुनहरा अवसर

इन IPOs के अलावा, इस दौरान पांच कंपनियां घरेलू SME प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करने वाली हैं। हालांकि, मेनबोर्ड सेगमेंट अगले एक हफ्ते तक निष्क्रिय रहेगा।

Last Updated- March 21, 2025 | 8:35 PM IST
Shringar House IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

भारतीय प्राइमरी मार्केट के निवेशकों ने पिछले एक महीने से मेनबोर्ड में कोई पेशकश नहीं देखी, लेकिन अगले हफ्ते छोटे वे और मध्यम उद्यमों (SME) की कई पेशकशों के साथ व्यस्त रहने वाले हैं। सोमवार, 24 मार्च से शुक्रवार, 28 मार्च 2025 तक के हफ्ते में, SME सेगमेंट में चार इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लॉन्च होने की उम्मीद है।  इन IPOs के अलावा, इस दौरान पांच कंपनियां घरेलू SME प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करने वाली हैं।

हालांकि, मेनबोर्ड सेगमेंट अगले एक हफ्ते तक निष्क्रिय रहेगा। खास बात यह है कि क्वालिटी पावर आखिरी मेनबोर्ड कंपनी थी जो सार्वजनिक हुई थी, जो 24 फरवरी 2025 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई थी।

यहां अगले हफ्ते के आगामी IPOs का पूरा ब्योरा दिया गया है:

डेस्को इंफ्राटेक IPO

डेस्को इंफ्राटेक की सार्वजनिक पेशकश सोमवार, 24 मार्च 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी और बुधवार, 26 मार्च 2025 को बंद होगी। डेस्को इन्फ्राटेक IPO एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसका मूल्य 30.75 करोड़ रुपये है, जिसमें 20.5 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू शामिल है। प्राइस बैंड 147-150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और लॉट साइज 1000 शेयरों का है। एक रिटेल निवेशक न्यूनतम 1000 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है, जिसके लिए कम से कम 1,50,000 रुपये का निवेश जरूरी है।

शेयरों का आवंटन गुरुवार, 27 मार्च 2025 को पूरा होने की उम्मीद है, और शेयर BSE SME पर सोमवार, 1 अप्रैल 2025 को अस्थायी रूप से लिस्ट होने की संभावना है।

श्री अहिंसा नेचुरल्स IPO

श्री अहिंसा नेचुरल्स IPO मंगलवार, 7 मार्च 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और गुरुवार, 9 मार्च 2025 को बंद होगा। 73.81 करोड़ रुपये की यह पेशकश में 42 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू और कंपनी के 19.9 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है। श्री अहिंसा नेचुरल्स IPO 113-119 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध होगा, और लॉट साइज 1200 शेयरों का है। इसके अनुसार, एक रिटेल निवेशक न्यूनतम 1200 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है और उसके गुणकों में, जिसके लिए न्यूनतम 1,42,800 रुपये की राशि जरूरी है।

कैमियो कॉर्पोरेट सर्विसेज इस सार्वजनिक पेशकश के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि सृजन अल्फा कैपिटल एडवाइजर्स एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

श्री अहिंसा नेचुरल्स IPO शेयरों के आवंटन का आधार शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को अंतिम होने की उम्मीद है। इसके शेयर NSE SME पर बुधवार, 2 अप्रैल 2025 को अस्थायी रूप से लिस्ट होने की संभावना है।

ATC एनर्जीज सिस्टम IPO

ATC एनर्जीज सिस्टम मंगलवार, 7 मार्च 2025 को अपना सार्वजनिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च करने की उम्मीद है। इस SME पेशकश का अनुमानित मूल्य 63.76 करोड़ रुपये है, जिसमें 43.2 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू और कंपनी के 10.8 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है।

ATC एनर्जीज़ सिस्टम ने प्राइस बैंड 112-118 रुपये प्रति शेयर तय किया है, और लॉट साइज 1200 शेयरों का है। इसके अनुसार, एक रिटेल निवेशक न्यूनतम 1200 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है और उसके गुणकों में, जिसके लिए न्यूनतम 1,41,600 रुपये की राशि जरूरी है।

ATC एनर्जीज सिस्टम IPO शेयरों के आवंटन का आधार शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को अंतिम होने की उम्मीद है। ATC एनर्जीज सिस्टम के शेयर NSE SME पर बुधवार, 2 अप्रैल 2025 को अस्थायी रूप से लिस्ट होने की संभावना है।

आइडेंटिक्सवेब IPO

आइडेंटिक्सवेब की सार्वजनिक पेशकश सोमवार, 24 मार्च 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी और बुधवार, 26 मार्च 2025 को बंद होगी। आइडेंटिक्सवेब IPO एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसका मूल्य 16.63 करोड़ रुपये है, जिसमें 30.8 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू शामिल है। प्राइस बैंड 51-54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और लॉट साइज 2000 शेयरों का है। एक रिटेल निवेशक न्यूनतम 2000 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है, जिसके लिए कम से कम 1,08,000 रुपये का निवेश जरूरी है।

शेयरों का आवंटन मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 को अंतिम होने की उम्मीद है, और शेयर BSE SME पर गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 को अस्थायी रूप से लिस्ट होने की संभावना है।

अगले हफ्ते IPO लिस्टिंग

पांच कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते SME एक्सचेंजों पर लिस्ट होने वाले हैं। इनमें एक्टिव इन्फ्रास्ट्रक्चर्स, रैपिड फ्लीट, ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स, डिवाइन हिरा ज्वैलर्स, और परदीप परिवहन शामिल हैं। इसमें से डिवाइन हिरा ज्वेलर्स और पारादीप परिवहन क्रमशः NSE SME और BSE SME पर सोमवार, 24 मार्च 2025 को लिस्ट होंगे। ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स के शेयर NSE SME पर गुरुवार, 27 मार्च 2025 को अस्थायी रूप से लिस्ट होने की संभावना है। एक्टिव इन्फ्रास्ट्रक्चर्स और रैपिड फ्लीट NSE SME प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को अस्थायी रूप से लिस्ट होने के लिए तैयार हैं।

First Published - March 21, 2025 | 8:30 PM IST

संबंधित पोस्ट