Representative Image
IPO Calendar: IPO निवेशकों के लिए जरूरी सूचना। प्राइमरी मार्केट में अगले हफ्ते तीन नए SME आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं। इसके अलावा, स्ट्रीट पर कुल पांच कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे।
वहीं, मेनबोर्ड सेगमेंट में Quality Power Electrical का स्टॉक भी अगले हफ्ते शेयर बाजार में डेब्यू करेगा। आईपीओ निवेशकों के लिए अगला हफ्ता काफी अहम साबित हो सकता है। इसलिए इस नए इश्यू और लिस्टिंग को पर नजर बनाए रखें।
आइए, जानते किन-किन कंपनियों के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन शुरू होने वाला है…
Nukleus Office Solutions का IPO 24 फरवरी 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 फरवरी 2025 को बंद होगा। यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसकी कुल वैल्यू ₹31.70 करोड़ है। इस इश्यू में पूरी तरह से 13.55 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं।
इश्यू प्राइस और लॉट साइज
अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट
यह भी पढ़ें: अगले महीने ₹3,000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में यह डिपॉजिटरी फर्म, Q3 में मुनाफे में हुई थी 30% की बढ़ोतरी
श्रीनाथ पेपर का आईपीओ निवेशकों के लिए 25 फरवरी 2025 से खुलने जा रहा है और 28 फरवरी 2025 को बंद होगा। यह 23.36 करोड़ रुपये का फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसमें पूरी तरह से 53.10 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं।
आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारियां
बालाजी फॉस्फेट्स का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 28 फरवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 4 मार्च 2025 को बंद होगा। इस इश्यू में कुल 71.58 लाख शेयर जारी किए जा रहे हैं, जिसमें 59.40 लाख शेयर फ्रेश इश्यू और 12.18 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत पेश किए जाएंगे।
इश्यू प्राइस: अभी घोषणा नहीं हुई
यह भी पढ़ें: पांच सरकारी बिजली कंपनियों का IPO लाने की तैयारी में सरकार, पैसा जुटाना और आर्थिक स्थिति सही करना लक्ष्य
इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग
रॉयलआर्क इलेक्ट्रोड्स का आईपीओ 36 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें 18 लाख नए शेयर जारी कर 21.60 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं, जबकि 12 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 14.40 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं।
बिडिंग और अलॉटमेंट डिटेल्स
इश्यू प्राइस और इन्वेस्टमेंट डिटेल्स
न्यूनतम इन्वेस्टमेंट (रिटेल): ₹1,36,800
2. Tejas Cargo India Limited IPO
तेजस कार्गो का आईपीओ 105.84 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है, जिसमें 63 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं।
IPO से जुड़ी अहम जानकारी:
न्यूनतम निवेश:
यह भी पढ़ें: बाजार में उतार-चढ़ाव से IPO निवेशकों की बढ़ी टेंशन, क्या 2025 में बड़ा झटका लगेगा? जानें एक्सपर्ट की राय
3. HP Telecom India Limited IPO
HP Telecom India का आईपीओ निवेशकों के लिए 20 फरवरी 2025 से खुल चुका है और 24 फरवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसका कुल आकार ₹34.23 करोड़ है। इसमें पूरी तरह से नए शेयर जारी किए जा रहे हैं, जिसमें कुल 31.69 लाख शेयर शामिल हैं।
आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारियां:
इस इश्यू का आवंटन 25 फरवरी 2025 को तय होने की संभावना है। वहीं, कंपनी के शेयर 28 फरवरी 2025 को NSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है।
4. Swasth Foodtech India Limited IPO
Swasth Foodtech का आईपीओ निवेशकों के लिए खुल गया है। यह 14.92 करोड़ रुपये का फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसमें पूरी तरह से 15.88 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं।
आईपीओ का शेड्यूल
इश्यू प्राइस और निवेश की न्यूनतम सीमा
यह आईपीओ BSE SME पर लिस्ट होगा। यदि आप इस इश्यू में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो 24 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है।
5. Quality Power Electrical Equipments Limited IPO
क्वालिटी पावर आईपीओ (Quality Power IPO) 858.70 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें 225 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू (0.53 करोड़ शेयर) और 633.70 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) (1.49 करोड़ शेयर) शामिल हैं।
बिडिंग और लिस्टिंग डिटेल्स
क्वालिटी पावर आईपीओ के लिए बिडिंग 14 फरवरी 2025 से 18 फरवरी 2025 तक चली। इसका आवंटन 19 फरवरी 2025 को फाइनल हुआ। इस आईपीओ की लिस्टिंग 24 फरवरी 2025 को BSE-NSE पर होगी।
इश्यू प्राइस और इनवेस्टमेंट डिटेल्स
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सिर्फ आपकी समझ के लिए है। निवेश से पहले जरूरी दस्तावेज पढ़ें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें। बाजार में जोखिम हो सकते हैं, इसलिए सावधानी से फैसला लें।