आईपीओ

बाजार में उतार-चढ़ाव से IPO निवेशकों की बढ़ी टेंशन, क्या 2025 में बड़ा झटका लगेगा? जानें एक्सपर्ट की राय

44 कंपनियों को पहले ही सेबी (SEBI) की हरी झंडी मिल चुकी है, और ये कंपनियां कुल मिलाकर ₹66,095 करोड़ जुटाने की तैयारी में हैं।

Published by
कुमार गौरव   
Last Updated- February 22, 2025 | 12:00 PM IST

2024 में IPO बाजार ने धमाल मचाया था – 331 कंपनियों ने ₹1.68 लाख करोड़ जुटाए थे! लेकिन 2025 की शुरुआत कुछ सुस्त रही है। इस साल अब तक सिर्फ 9 कंपनियों ने IPO लॉन्च किए, जिनसे ₹15,108 करोड़ जुटाए गए। हाल ही में Hexaware Technologies ने बाज़ार में एंट्री ली, लेकिन इन IPOs की मांग उतनी तेज नहीं दिखी, क्योंकि सेकेंडरी मार्केट में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

IPO की लंबी कतार, लेकिन निवेशकों की थमी रफ्तार

PrimeDatabase के डेटा बताते हैं कि 44 कंपनियों को पहले ही सेबी (SEBI) की हरी झंडी मिल चुकी है, और ये कंपनियां कुल मिलाकर ₹66,095 करोड़ जुटाने की तैयारी में हैं। इतना ही नहीं, 67 और कंपनियां सेबी की मंजूरी के इंतजार में हैं, जिनका ₹1.17 लाख करोड़ जुटाने का प्लान है। यानी IPO की लाइन लंबी है, लेकिन निवेशकों का मूड थोड़ा ठंडा दिख रहा है।

सेकेंडरी मार्केट की गिरावट का असर

BSE Sensex अब तक 11.64% लुढ़क चुका है और Nifty50 में 12.68% की गिरावट आई है। इससे IPO की डिमांड पर भी असर पड़ा है।

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का कहना है कि अगर बाज़ार में नर्वसनेस बनी रही, तो IPO में पैसा लगाना निवेशकों के लिए रिस्की लग सकता है।

अंबरीश बलिगा कहते हैं, “अगर कोई कमजोर कंपनी, जिसकी वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है, पहले आसानी से सब्सक्राइब हो जाती थी, तो अब उसके लिए निवेश जुटाना मुश्किल होगा। अगर कोई IPO खुलता है और बाद में वापस लिया जाता है, तो यह पूरी IPO पाइपलाइन के लिए बुरी खबर होगी। साथ ही, कमजोर लिस्टिंग निवेशकों का भरोसा कम कर सकती है।”

IPO बाजार ज्यादा दिन ठंडा नहीं रहेगा!

हालांकि, Pantomath Financial Services के प्रमुख महावीर लुनावत को IPO मार्केट को लेकर ज्यादा चिंता नहीं है। उनका कहना है कि एक बार जब सेकेंडरी मार्केट स्थिर हो जाएगा, तो IPO का जोश भी लौट आएगा।

महावीर लुनावत कहते हैं, “जब सेकेंडरी मार्केट स्थिर हो जाएगा, तो IPO बाज़ार भी फिर से रफ्तार पकड़ लेगा। इस साल कंपनियां करीब ₹2 लाख करोड़ जुटा सकती हैं और अगले दो वर्षों में करीब 1,000 कंपनियां IPO लाने की योजना बना रही हैं।” – महावीर लुनावत

2025 में अब तक IPOs का हाल

इस साल स्टॉक एक्सचेंज पर 9 कंपनियों ने डेब्यू किया, जिनमें से:
6 कंपनियां लिस्टिंग प्राइस से ऊपर ट्रेड कर रही हैं
3 कंपनियां इश्यू प्राइस से नीचे गिर गई हैं

अभी भी कई कंपनियां IPO लाने की तैयारी कर रही हैं, लेकिन निवेशकों की रुचि और बाज़ार की स्थिरता पर ही यह निर्भर करेगा कि 2025 का IPO मार्केट कैसा रहेगा।

First Published : February 22, 2025 | 8:16 AM IST