आईपीओ

IPO Alert: 2 दिन बाद खुलने वाला है 3,395 करोड़ रुपये का आईपीओ, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1,016 करोड़

Anthem Biosciences IPO: कंपनी ने इश्यू से पहले एंकर निवेशकों से ₹1,016.02 करोड़ जुटा लिए हैं। यह फंडिंग 11 जुलाई को 60 बड़े संस्थागत निवेशकों से हुई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 12, 2025 | 4:01 PM IST

Upcoming IPO: बेंगलुरु की बायोटेक कंपनी एंथम बायोसाइंसेज ( Anthem Biosciences) जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इश्यू से पहले एंकर निवेशकों से ₹1,016.02 करोड़ जुटा लिए हैं। यह फंडिंग 11 जुलाई को 60 बड़े संस्थागत निवेशकों से हुई।

जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं, वह इससे जुड़ी जरूरी बातें जान लें-

Anthem Biosciences IPO: कब खुलेगा आईपीओ?

कंपनी का आईपीओ 14 जुलाई को खुलेगा और 16 जुलाई को बंद होगा। इससे एक दिन पहले ही कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसने एंकर निवेशकों को ₹570 प्रति शेयर की दर से 1.78 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

Also Read: Aadhaar Update: घर बैठे ऐसे करें आधार में नाम, पता और मोबाइल नंबर में सुधार, बस कुछ स्टेप्स में पूरा प्रोसेस

Anthem Biosciences IPO: क्या है प्राइस बैंड?

इस पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹540 से ₹570 प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी की अनुमानित मार्केट वैल्यू करीब ₹31,800 करोड़ बताई जा रही है।

इस आईपीओ के लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड हैं।

Anthem Biosciences IPO: एंकर निवेशकों में बड़े नाम शामिल

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, एंकर इन्वेस्टर्स की लिस्ट में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, अमुंडी फंड्स, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, सोसायटी जेनरल जैसे विदेशी संस्थानों के अलावा, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एक्सिस एमएफ, यूटीआई एमएफ, क्वांट एमएफ और मोतीलाल ओसवाल एमएफ जैसे भारतीय फंड्स भी शामिल हैं।

आईपीओ पूरी तरह OFS है

इस इश्यू के जरिए कंपनी कोई नया फंड नहीं जुटा रही है। यह पूरा ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, यानी इसके जरिए जो पैसा आएगा, वह प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों को मिलेगा। कंपनी को इसमें से कुछ भी नहीं मिलेगा।

ग्रे मार्केट में मजबूत मांग

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के मुताबिक, ऐंथम बायोसाइंसेज के शेयर ₹97 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। यानी कि इसके शेयर ₹570 के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले ₹667 तक लिस्ट हो सकते हैं, जो करीब 17% का मुनाफा दिखा रहा है।

पिछले 13 सेशंस में GMP में बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट में यह शेयर 0 से लेकर ₹107 तक के प्रीमियम पर रहा है, जो अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद जता रहा है।

First Published : July 12, 2025 | 4:01 PM IST