Representative Image
Aadhaar Update: अगर आप चाहते हैं कि बैंकिंग सेवाओं, सब्सिडी या किसी भी सरकारी योजना का फायदा आपको बिना किसी रुकावट के मिलता रहे, तो जरूरी है कि आपके आधार कार्ड की जानकारी सही हो। चाहे नाम की गलती हो, पता बदलना हो या मोबाइल नंबर अपडेट करना हो – आधार में बदलाव अब बहुत आसान हो गया है।
अगर आप अपने आधार में कोई सुधार या फिर अपडेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए दो तरीकों से कर सकते हैं –
ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करके
या फिर नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाकर
UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है ताकि हर व्यक्ति बिना किसी झंझट के अपना आधार सही करा सके।
आपका आधार कार्ड न सिर्फ पहचान पत्र है, बल्कि पते का भी मान्य प्रमाण है। इसलिए इसमें सही जानकारी होना बहुत जरूरी है।
myAadhaar वेबसाइट पर जाएं
https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
वहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें, कैप्चा भरें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से लॉगिन करें।
‘Address Update’ ऑप्शन चुनें
लॉगिन के बाद डैशबोर्ड पर ‘Address Update’ पर क्लिक करें।
‘Update Aadhaar Online’ पर क्लिक करें
इसके बाद जो पेज खुलेगा, उसमें ‘Update Aadhaar Online’ पर क्लिक करें।
नियम ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें
नियमों को ध्यान से पढ़ें और फिर ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें।
‘Address’ विकल्प चुनें
अपडेट करने वाले विकल्पों में से ‘Address’ चुनें और दोबारा ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
नया पता भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें
अब आपकी पुरानी एड्रेस डिटेल दिखेगी। नीचे जाकर नया पता भरें जैसे – C/o (पिता/पति का नाम), गली, मोहल्ला, पोस्ट ऑफिस आदि।
नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट लिस्ट से एक एड्रेस प्रूफ चुनें और उसकी स्कैन कॉपी अपलोड करें। फिर ‘Next’ पर क्लिक करें।
जानकारी जांचें और फीस भरें
सारी जानकारी का प्रीव्यू स्क्रीन पर आएगा। जांच लें कि सबकुछ सही है।
इसके बाद ₹50 की फीस ऑनलाइन भरें। आपका एड्रेस अपडेट का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
मोबाइल नंबर बदलवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं होती। इसके लिए आपको नज़दीकी आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट लेना होगा।
UIDAI वेबसाइट पर जाएं
https://uidai.gov.in पर जाकर अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
“My Aadhaar” सेक्शन में जाएं
वहां ‘Get Aadhaar’ के अंदर ‘Book an Appointment’ पर क्लिक करें।
अपने शहर या इलाके का नाम भरें
फिर ‘Proceed to Book Appointment’ बटन पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें
एक्टिव मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा भरें और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें।
OTP से वेरीफाई करें
मोबाइल पर आया OTP भरें और ‘Verify OTP’ पर क्लिक करें।
जरूरी जानकारी भरें
आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, किस चीज़ के लिए अपडेट कर रहे हैं (Mobile Number), राज्य और शहर, आदि भरें।
मोबाइल नंबर अपडेट सेवा चुनें
उपलब्ध सेवाओं में से ‘Mobile Number Update’ विकल्प चुनें।
अपना स्लॉट चुनें
डेट और टाइम स्लॉट चुनें जिसमें आप आधार केंद्र जा सकें।
डिटेल्स चेक करें और सबमिट करें
सब कुछ सही है तो ‘Submit’ पर क्लिक करें।
अपॉइंटमेंट वाले दिन आधार केंद्र जाएं
तय दिन और समय पर चुने गए आधार सेवा केंद्र जाएं।
बायोमेट्रिक से पहचान होगी
वहां एक अधिकारी आपकी उंगलियों या आंखों की स्कैनिंग से पहचान करेगा।
₹50 की फीस देकर अपडेट कराएं
₹50 की फीस जमा करें। एक पावती (Acknowledgment) मिलेगी जिसमें URN नंबर होगा जिससे आप अपडेट का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।
अगर आपके आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग या कोई और जानकारी गलत है, तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और “आधार सेल्फ सर्विस अपडेट” सेक्शन खोलें।
स्टेप 2: लॉग इन करें
अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें। उस नंबर पर जो OTP आएगा, उसे दर्ज करके लॉग इन करें।
स्टेप 3: अपडेट की प्रक्रिया शुरू करें
अब उस ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे आप आधार की जानकारी ऑनलाइन सुधार सकते हैं।
स्टेप 4: कौन सी जानकारी सुधारनी है, चुनें
अब उस फील्ड को चुनें जिसे आप ठीक करना चाहते हैं, जैसे नाम की स्पेलिंग।
स्टेप 5: सही जानकारी भरें
अब सही नाम या जो भी जानकारी आप ठीक करना चाहते हैं, वह सावधानी से टाइप करें। जैसा आप आधार में छपवाना चाहते हैं, वैसा ही भरें।
स्टेप 6: जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
जो भी जानकारी आप बदल रहे हैं, उसका प्रमाण देने वाले डॉक्युमेंट (जैसे पहचान पत्र) स्कैन करके अपलोड करें।
स्टेप 7: सबमिट करने से पहले जांच लें
पूरा फॉर्म एक बार ध्यान से चेक करें कि सबकुछ सही है या नहीं। फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक करके रिक्वेस्ट भेज दें।
इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट की जांच की जाएगी और बदलाव सही पाए जाने पर नया आधार अपडेट हो जाएगा।