facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Indo Farm Equipment IPO: बाजार में आज डेब्यू करेगा आईपीओ, लिस्टिंग से पहले चेक करें GMP

Indo Farm Equipment IPO: इस IPO के जरिए इंडो फार्म अपने बिजनेस को और मजबूत करना चाहती है, जिससे घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में उसकी पकड़ और बढ़े।

Last Updated- January 07, 2025 | 6:58 AM IST
IPO
Representative Image

Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ आज, मंगलवार (7 जनवरी) को बाजार में एंट्री करेगा। इस आईपीओ का अलॉटमेंट शुक्रवार, 3 जनवरी को फाइनल हुआ था। जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, उनके डिमैट अकाउंट में 6 जनवरी (सोमवार) को शेयर क्रेडिट हो गए। वहीं, जिन लोगों को शेयर नहीं मिले, उन्हें रिफंड की प्रक्रिया भी पूरी हो गई।

इंडो फार्म इक्विपमेंट ने अपना आईपीओ मंगलवार, 31 दिसंबर से गुरुवार, 2 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च किया था। इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। खासतौर पर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी ने अपने आवंटन से 500 गुना ज्यादा बोली लगाई, जबकि रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के हिस्से में 104 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ। कुल मिलाकर, यह IPO 229.68 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ, जिससे यह 2024 में लॉन्च किए गए मेनबोर्ड IPO में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड IPO में से एक बन गया।

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का प्राइस बैंड ₹204-215 प्रति शेयर तय किया गया था और इसका लॉट साइज 69 शेयर था। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी को बिक्री के लिए जारी शेयरों से कोई फंड प्राप्त नहीं होगा। बिक्री के जरिए मिलने वाली राशि का हिस्सा प्रमोटर और शेयरधारकों को मिलेगी, जिसमें ऑफर से जुड़े खर्च और टैक्स काटने के बाद रकम दी जाएगी।

GMP से संकेत

investorgain.com के मुताबिक, इंडो फार्म इक्विपमेंट IPO का GMP ₹76 है, जो 6 जनवरी 2025 रात 10:24 बजे अपडेट हुआ। GMP के आधार पर लिस्टिंग प्राइस ₹291 हो सकती है। प्रति शेयर संभावित लाभ 35.35% है।

कौन हैं प्रमोटर?

कंपनी के प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया और सुनीता सैनी हैं। इंडो फार्म ने साल 2000 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था।

IPO से जुटाए पैसों का इस्तेमाल कहां होगा?

IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी पिक एंड कैरी क्रेन्स के लिए एक नई डेडिकेटेड यूनिट लगाने, कर्ज चुकाने, अपनी NBFC सब्सिडियरी Barota Finance में निवेश करने और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों में करेगी।

कंपनी का फोकस

इस IPO के जरिए इंडो फार्म अपने बिजनेस को और मजबूत करना चाहती है, जिससे घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में उसकी पकड़ और बढ़े।

जानें कंपनी के बारे में-

हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित इंडो फार्म इक्विपमेंट (IFEL) बीते दो दशकों से ट्रैक्टर और पिक एंड कैरी क्रेन निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कंपनी की अत्याधुनिक उत्पादन क्षमता सालाना 12,000 ट्रैक्टर और 1,280 पिक एंड कैरी क्रेन बनाने की है।

इंडो फार्म 16 एचपी से लेकर 110 एचपी तक के ट्रैक्टर और 9 टन से 30 टन तक की पिक एंड कैरी क्रेन के साथ अन्य कृषि उपकरणों का निर्माण करता है। यह कंपनी किसानों और निर्माण कार्य से जुड़े लोगों के लिए भरोसे का प्रतीक बन चुकी है।

खेती और निर्माण को आसान बनाने के उद्देश्य से इंडो फार्म लगातार तकनीकी विकास और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद पेश कर रहा है।

First Published - January 7, 2025 | 6:58 AM IST

संबंधित पोस्ट