आईपीओ

कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी एल्युमिनियम कंपनी IPO के जरिये जुटा सकती है 120 करोड़ डॉलर

Hindalco की योजना अपनी सब्सिडियरी कंपनी Novelis Inc. की वैल्यूएशन बढ़ाकर 1,800 करोड़ डॉलर करने की है, जिसकी वजह से कंपनी IPO लाने पर विचार कर रही है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 08, 2024 | 4:09 PM IST

Novelis IPO: एल्युमिनियम मैन्युफैक्चरिंग की ग्लोबल दिग्गज कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hindalco Industries Limited) अपनी अमेरिकी एल्युमिनियम फर्म नोवेलिस इंक (Novelis Inc.) के लिए IPO लाने पर विचार कर रही है। कंपनी IPO के जरिये 120 करोड़ डॉलर (1.2 बिलियन डॉलर) जुटाने की योजना बना रही है।

इकनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंडाल्को की योजना अपनी सब्सिडियरी कंपनी की वैल्यूएशन बढ़ाकर 1,800 करोड़ (18 बिलियन) डॉलर करने की है, जिसकी वजह से कंपनी IPO लाने पर विचार कर रही है।

अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में होगी लिस्टिंग

रिपोर्ट में बताया गया कि हिंडाल्को एल्युमिनियम मैन्युफैक्चरर यानी नोवेनिस की लिस्टिंग न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange) में करा सकती है। IPO लाने की योजना इसी साल के सितंबर महीने में बन रही है। अगर अमेरिकी सिक्योरिटी ऐंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) से मंजूरी मिल जाती है तो भारतीय उद्योगपति बिड़ला की यह कंपनी अमेरिकी बाजार में लिस्ट हो जाएगी।

क्या है IPO साइज

हिंडाल्को की इस सब्सिडियरी कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि उसका IPO कब आ रहा है, इश्यू साइज क्या होगी, लिस्टिंग का प्लान अभी है या नहीं। इन सबके बारे में नोवेलिस की तरफ से कोई अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

हालांकि, ET की रिपोर्ट में कहा गया है कि नोवेलिस ने फरवरी में कहा था कि उसने अमेरिका के सिक्योरिटी ऐंड एक्सचेंज कमीशन के पास लिस्टिंग के लिए गोपनीय रूप से फाइलिंग की थी।

जानिये नोवेलिस के बारे में

नोवेलिस भारत के अरबपति उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hindalco Industries Limited) की सब्सिडियरी कंपनी है। साथ ही साथ यह आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी भी है। वित्त वर्ष 24 (FY24) में अमेरिका की इस कंपनी ने आदित्य बिड़ला ग्रुप की कुल कमाई यानी टोटल रेवेन्यू में से 60 फीसदी रेवेन्यू का योगदान दिया था।

दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमिनियम की रीसाइक्लर औऱ फ्लैड रोल्ड एल्युमिनियम की प्रोड्यूसर कंपनी को 2007 में हिंडाल्कों ने खरीद लिया था। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यह एयरोस्पेस, ऑटोमेटिव और बेवरेज कैन के लिए भी एल्युमिनियम जैसे प्रोडक्ट्स प्रदान करती है। कंपनी के पास 9 देशों में 33 फैसिलिटीज हैं, जिसमें कुल मिलाकर 13,170 कर्मचारी काम करते हैं।

First Published : May 8, 2024 | 3:44 PM IST