आईपीओ

Hero Motors IPO News: ₹1,200 करोड़ का आईपीओ लाएगी कंपनी, फाइल किये ड्राफ्ट पेपर्स

Hero Motors IPO News: ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, कंपनी ₹800 करोड़ तक के फ्रेश शेयर्स जारी करेगी, जबकि मौजूदा शेयरधारक ₹400 करोड़ तक के शेयरों की बिक्री करेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 01, 2025 | 11:58 AM IST

Hero Motors IPO News: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी हीरो मोटर्स ने ₹1,200 करोड़ (करीब $140.1 मिलियन) के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए ड्रॉफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं। मंगलवार को रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में जानकारी सामने आई। ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, कंपनी ₹800 करोड़ तक के फ्रेश शेयर्स जारी करेगी, जबकि मौजूदा शेयरधारक ₹400 करोड़ तक के शेयरों की बिक्री करेंगे।

BMW और BMW जैसी दिग्गज कंपनियां हीरो मोटर्स की ग्राहक हैं। हीरो मोटर्स की नेतृत्व पंकज मु़ंजाल कर रहे हैं, जो हीरो मोटोकॉर्प चलाने वाले मु़ंजाल परिवार से हैं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुता​​​बिक, हीरो मोटर्स ने कहा कि इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और उत्तर प्रदेश स्थित अपने प्लांट के विस्तार के लिए उपकरण खरीदने में किया जाएगा।

वित्त वर्ष 2024 में हीरो मोटर्स का नेट प्रॉफिट 67 फीसदी घट गया, जबकि इस दौरान रेवेन्यू में लगभग 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लागत बढ़ने के चलते मुनाफे पर असर पड़ा है। ICICI सिक्योरिटीज, JM फाइनेंशियल और DAM कैपिटल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

यह भी पढ़ें: Kalpataru IPO Listing Today: ₹1,590 करोड़ के आईपीओ की बाजार में ठंडी शुरुआत, NSE पर ₹414 पर लिस्ट हुआ शेयर

Hero Motors: क्या है कारोबार

हीरो मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के चचेरे भाई पंकज मुंजाल के नेतृत्व वाली ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। हीरो मोटर्स अमेरिका, यूरोप और भारत में ऑटोमोटिव ओरिजिनल इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग (OEM) को पावरट्रेन सॉल्यूशंस (इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक) प्रदान करती है।

हीरो मोटर्स को वित्त वर्ष 24 (FY24) में 1896.99 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (consolidated net profit) हुआ था। जबकि, इससे पिछले साल यानी FY23 में कंपनी का PAT 4862.25 करोड़ रुपये रहा था।

First Published : July 1, 2025 | 11:13 AM IST