आईपीओ

Hero FinCorp का आईपीओ मंजूर, Belrise और Aegis Vopak IPOs से बाजार में हलचल तेज

डीआरएचपी के अनुसार हीरो फिनकॉर्प 2,100 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाने पर विचार कर रही है और उसके आईपीओ में 1,568 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- May 28, 2025 | 9:50 PM IST

दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की वित्तीय सेवा इकाई हीरो फिनकॉर्प के आईपीओ को बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने अगस्त 2024 में अपना आवेदन दिया था। रिपोर्टों के अनुसार मंजूरी प्रक्रिया में देर हुई क्योंकि कंपनी ने गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में शेयरधारकों की संख्या से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया था।

डीआरएचपी के अनुसार हीरो फिनकॉर्प 2,100 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाने पर विचार कर रही है और उसके आईपीओ में 1,568 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। हालांकि, इसमें बदलाव हो सकता है। बेचने वाले शेयरधारकों में एएचवीएफ -2 होल्डिंग्स (अपोलो मैनेजमेंट), एपिस ग्रोथ, लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और ओटर शामिल हैं। इस समय हीरो मोटोकॉर्प की हीरो फिनकॉर्प में 39.56 प्रतिशत और प्रमोटर मुंजाल परिवार की लगभग 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बेलराइज इंडस्ट्रीज पहले दिन 8.2 फीसदी चढ़ा

वाहन कलपुर्जा निर्माता बेलराइज इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार को अपने पहले कारोबारी दिन 8.2 फीसदी चढ़ गया। कंपनी का शेयर 97.4 रुपये पर बंद हुआ जो 90 रुपये प्रति शेयर के निर्गम भाव से 8.2 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के 2,150 करोड़ रुपये के इश्यू को 43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बंद भाव के हिसाब से बेलराइज का मूल्यांकन 8,665 करोड़ रुपये है।

एजिस वोपैक को दोगुना अभिदान मिला

एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की सहायक कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स के आईपीओ को बुधवार को बोली के अंतिम दिन 2.09 गुना अभिदान प्राप्त हुए। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री में 6,90,58,296 शेयरों के मुकाबले 14,43,70,548 शेयरों के लिए बोली मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 3.30 गुना आवेदन मिले।

श्लॉस बेंगलूरुः अंतिम दिन तक 4.50 गुना आवेदन

लीला पैलेसेस होटल्स ऐंड रिजॉर्ट्स का संचालन करने वाली कंपनी श्लॉस बेंगलूरु के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली समाप्त होने के दिन बुधवार तक 4.50 गुना आवेदन मिले। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 4,66,10,169 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 28,96,73,206 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 7.46 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 1.02 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 83 प्रतिशत अभिदान मिला।

First Published : May 28, 2025 | 9:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)