आईपीओ

Dr Agarwal’s Healthcare IPO: 29 जनवरी को खुलेगा 3027 करोड़ रुपये का आईपीओ, निवेश से पहले जान लें 10 प्रमुख बातें

Dr Agarwal’s Healthcare IPO: कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इक्विटी शेयर का फेस वैल्यू ₹1 है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 28, 2025 | 7:18 AM IST

Dr Agarwal’s Healthcare IPO: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए जरूरी अपडेट। डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर का आईपीओ बुधवार, 29 जनवरी को खुलने वाला है। कंपनी इस आईपीओ के लिए 3027.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आज यानी 28 जनवरी को ये इश्यू एंकर निवेशकों के लिए खुल जाएगा।

इस आईपीओ में निवेश करने से पहले निवेशक इससे जुड़ी 10 जरूरी बातें अवश्य जान लें-

कब खुलेगा आईपीओ?

Dr Agarwal’s Healthcare का आईपीओ 29 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद हो जाएगा।

क्या है प्राइस बैंड?

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इक्विटी शेयर का फेस वैल्यू ₹1 है।

कितने रुपये जुटाना चाहती है कंपनी?

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का आईपीओ साइज 3027.26 करोड़ रुपये है। यह बुक बिल्ट इश्यू दो हिस्सों में बंटा हुआ है। इसमें 75 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी कुल कीमत 300 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, 6.78 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे, जिनकी कुल कीमत 2727.26 करोड़ रुपये है।

इश्यू स्ट्रक्चर

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर आईपीओ के इश्यू स्ट्रक्चर में, इश्यू साइज का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा, 35% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) और बाकी 15% हिस्सा खुदरा निवेशकों (Retail Investors) को आवंटित किया जाएगा।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल

आईपीओ का उद्देश्य है कंपनी के कर्ज का भुगतान करना। नए इश्यू से मिलने वाले 195 करोड़ रुपये में से एक बड़ा हिस्सा ऋण चुकाने में इस्तेमाल होगा। इसके अलावा, कुछ राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा।

आईपीओ अलॉटमेंट और लिस्टिंग

शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया 3 फरवरी को पूरी होने की संभावना है। निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर 4 फरवरी को क्रेडिट किए जाएंगे। कंपनी के शेयर 5 फरवरी को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं।

कौन हैं बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स?

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर के आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के तौर पर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेफरीज इंडिया और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को चुना गया है।

कौन है रजिस्ट्रार?

केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस IPO का रजिस्ट्रार है।

GMP से संकेत

इन्वेस्टर गेन डॉट कॉम (investorgain.com) के मुताबिक, अनलिस्टेड मार्केट में Dr Agarwal IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 13 रुपये है। यह इसके कैप प्राइस से 3.23 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी के बारे में-

2010 में स्थापित, डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड आंखों की देखभाल से जुड़ी कई सेवाएं प्रदान करता है। इसमें मोतियाबिंद और रिफ्रेक्टिव सर्जरी, परामर्श, निदान, बिना सर्जरी वाले इलाज, और चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस, एसेसरीज़ और आई केयर से जुड़े दवाओं की बिक्री शामिल है।

First Published : January 28, 2025 | 7:18 AM IST