आईपीओ

Deepak Builders का IPO अप्लाई करने के लिए खुला! GMP 30% चढ़ा, पैसा लगाए या नहीं ?

दीपक बिल्डर्स का आईपीओ का प्राइस बैंड 192-203 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एक लोट में 73 शेयर शामिल हैं। निवेशक मिनिमम 73 शेयर या इसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं।

Published by
कुमार गौरव   
Last Updated- October 21, 2024 | 7:40 PM IST

Deepak Builders IPO: दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया है। ।

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का आईपीओ (IPO) 260.04 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें 10,700,000 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 10 रुपये के फेस वैल्यू के साथ 2,110,000 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।

दीपक बिल्डर्स ने बताया कि कंपनी ने 18 अक्टूबर, 2024 को अपनी बोली के जरिये एंकर निवेशकों से 78.01 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं।

दीपक बिल्डर्स का आईपीओ का प्राइस बैंड 192-203 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एक लोट में 73 शेयर शामिल हैं। निवेशक मिनिमम 73 शेयर या इसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं।

ग्रे मार्केट से क्या मिल रहे संकेत ?

इस बीच, ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों से पता चलता है कि दीपक बिल्डर्स के गैर-लिस्टेड शेयर आईपीओ प्राइस 203 रुपये के अपर एन्ड के मुकाबले 60 रुपये के प्रीमियम या 29.56 प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं।

आनंद राठी रिसर्च – सब्स्क्राइब करें

आनंद राठी रिसर्च टीम के विश्लेषकों ने दीपक बिल्डर्स आईपीओ की मजबूत बाजार उपस्थिति का हवाला देते हुए इसे ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है, जो इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण सेगमेंट में इसकी विश्वसनीयता को दर्शाता है। एक मजबूत ऑर्डर बुक के साथ, दीपक बिल्डर्स के पास सरकारी पहल के साथ बुनियादी ढांचा क्षेत्र में ग्रोथ की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं।

इसके अलावा कंपनी के पास एक विविध परियोजना पोर्टफोलियो है, जो एकल बाजार खंड पर उसकी निर्भरता को कम करता है। जून 2024 तक, कंपनी पर 88.40 करोड़ रुपये (कुल ऑर्डर बुक का 6 प्रतिशत) की परियोजनाओं से संबंधित कुछ मुकदमे हैं। विश्लेषकों का मानना ​​है कि देनदारी का कंपनी की लाभप्रदता पर असर नहीं पड़ना चाहिए।

स्वस्तिक इन्वेस्टमेंट – लॉन्ग टर्म के लिए करें अप्लाई

स्वस्तिक इन्वेस्टमेंट ने अपने रिसर्च नोट में रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी में लगातार वृद्धि का हवाला देते हुए निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए दीपक बिल्डर्स आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

क्या करती है कंपनी ?

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया (डीबीईएल) इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है। कंपनी के पास प्रशासनिक, अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, इंडस्ट्रियल, ऐतिहासिक स्मारक परिसरों, स्टेडियमों और खेल परिसरों, आवासीय परिसरों के निर्माण का अनुभव है।

First Published : October 21, 2024 | 7:35 PM IST